यूपी के इस जिले में नई ट्रेन रेल सेवा का विस्तार, कनेक्ट होगा यह शहर

यूपी के इस जिले में नई ट्रेन रेल सेवा का विस्तार, कनेक्ट होगा यह शहर
Uttar Pradesh News

यूपी में पूर्वोत्तर रेलवे शहर गोरखपुर के रास्ते गोमती नगर से मिजोरम के सायरंग तक नई ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए दी जाने की तैयारी की जा रही है जिसमें रेलवे बोर्ड ने रूट तथा समय सारणी का प्रस्ताव तीव्र गति के साथ तैयार कर रहा है जिसमें प्रदेश तथा बिहार के लोग मिजोरम तक आसानी से यात्रा करते हुए पहुंच पाएंगे. गोमती नगर से पुरी के लिए भी एक नई ट्रेन का प्रस्ताव रखा गया है. 

प्रदेश और बिहार से कनेक्ट होगा यह शहर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पूर्वोत्तर में स्थित राज्य मिजोरम भी प्रदेश तथा बिहार से सीधे कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है जिसमें रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर तथा नरकटियागंज के मार्ग गोमती नगर से मिजोरम राज्य के आइजोल जिले में स्थित सायरंग स्टेशन तक नियमित ट्रेन चलने की कवायद तीव्र गति से की जा रही है. इसी बीच बोर्ड के दिशा निर्देश के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने रूट, समय सारणी तथा ठहराव का प्रस्ताव इस विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है. अब रेल मंत्रालय को हरी झंडी का इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: 10 लाख से ज्यादे रुपए का बना है घर तो यूपी के इस जिले में देना पड़ेगा टैक्स

अब मंत्रालय की अनुमति मिलते ही नई ट्रेन का संचालन शुरू करवा दिया जाएगा जिसमें ट्रेन के रूट ठहराव तथा समय आदि विचार विमर्श करने के लिए रेलवे बोर्ड ने 15 जुलाई को पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे समय संबंधित जोन के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर की गई है. इस दौरान दो दिवसीय बैठक में गोमती नगर और सायरंग के अलावा भी कई अन्य रूटो पर चलने वाली ट्रेनों पर गहनता के साथ आपसी विचार किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस

गोमती नगर से पुरी तक जानिए क्या है पूरा प्लान

इस योजना में मिली जानकारी के अनुसार प्रस्ताव पर मंथन आवश्यक रूप से किया जा रहा है जिसमें जल्द से जल्द अहम निर्णय लिया जाएगा मिजोरम में स्थित बैरवी और सायरंग नई रेल लाइन खोलने के बाद गोमती नगर और सायरंग नई ट्रेन को संचालित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने अपनी सहमति दर्ज कर दी है प्रतिदिन चलने वाली नई ट्रेन गोमती नगर से रात को करीब 12:00 बजे के आसपास छूटेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में हर गाँव में हर दिन पहुचेंगे प्रशासनिक अधिकारी

इस दौरान सुबह 6:00 बजे के करीब करीब गोरखपुर होकर नरकटियागंज रातें आइजोल मार्ग होते हुए दूसरे दिन ही सायरंग पहुंच जाएगा इस ट्रेन के संचालित से प्रदेश तथा बिहार के लोग ट्रेन के जारिये से मिजोरम के अंतिम छोर पर पहुंच पाएंगे पर्यटक मिजोरम की प्राकृतिक सुंदरता तथा पहाड़ों की छठ को नजदीक से देखकर प्रफुल्लित हो सकते हैं जिसमें पर्यटन विभाग को भी व्यापक बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के मार्ग गोमती नगर से पुरी के बीच नई ट्रेन संचालित की अनुमति अब आसानी से मिल गई है यह ट्रेन भटनी, मऊ, वाराणसी तथा गया होते हुए संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से लखनऊ हाईवे होगा सिक्सलेन! जिलों को मिलेगी रफ्तार

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।