यूपी के इन तीन जिलों में बनेंगी बेहतरीन सड़के, सड़क निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट
Uttar Pradesh
Leading Hindi News Website
On
उत्तरप्रदेश प्रदेश सरकार ने अब अहम फैसला जनता के हित लिए लगातार ले रहा है। अब यूपी में इन जिलो में विकास चमचमायेगा। आइए इन जिलो के बारे जाने और मानसिक यात्रा करतें है। मुख्य रूप से तीन जिला गोरखपुर, कुशीनगर और महराजगंज में कुल आठ सड़कों के निर्माण के लिए और जनता के अपार सुविधा के लिए सरकार ने 100.78 करोड़ रुपये सौगात भेट की है।
close in 10 seconds