यूपी में इस वजह से इन रूटों की ट्रेनें कैंसिल, देखें ट्रेनों की लिस्ट
16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें तीन महीने तक नहीं चलेंगी
बीते मंगलवार को मुरादाबाद मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रोक दिया जाएगा. इससे पहले बरेली रूट से गुजरने वाली 28 नियमित गाड़ियों को भी 4 महीने के लिए रद्द कर दिया गया था. दैनिक सफर करने वाले लोग अब वैकल्पिक साधनों पर निर्भर होंगे या नियमित ट्रेनों में भीड़ झेलनी पड़ेगी.
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी बंद?
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया है कि जिन ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है, उनमें शामिल हैं:-
- ट्रेन नंबर:- 64175/76 रोजा–बरेली
- ट्रेन नंबर:- 64177/78 बरेली–मुरादाबाद
- ट्रेन नंबर:- 54075/76 बरेली–दिल्ली
- ट्रेन नंबर:- 64553/54 मुरादाबाद–गाजियाबाद
- ट्रेन नंबर:- 54331/32 बालामऊ–लखनऊ
- ट्रेन नंबर:- 54330 लखनऊ–शाहजहांपुर
- ट्रेन नंबर:- 54327 शाहजहांपुर–लखनऊ
इन रूटों पर संचालित होने वाली मेमू और पैसेंजर ट्रेनों की पूरी सूची को मुरादाबाद मंडल ने जारी कर दिया है.
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नियमित ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे डिब्बे
रेलवे प्रशासन का कहना है कि कोहरे की वजह से छोटी दूरी की ट्रेनों को चलाना चुनौतीपूर्ण होता है. यात्रियों को राहत देने के लिए इस अवधि में सामान्य कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे लोग अपनी मंज़िल तक आसानी से पहुँच सकें.
कानपुर–लखनऊ रूट पर इंजीनियरिंग ब्लॉक रद्द, ट्रेनें बहाल
रेलवे ने बताया कि कानपुर–लखनऊ रेलखंड पर बुधवार को होने वाला मेगा ब्लॉक रद्द कर दिया गया. ब्लॉक हटते ही इस मार्ग पर निरस्त की गई ट्रेनों को फिर से चलाने का आदेश जारी कर दिया गया.
बुधवार और गुरुवार को रद्द की गई ट्रेन नंबर:- 11109 और 11110 झांसी–लखनऊ इंटरसिटी को भी बहाल कर दिया गया है. झांसी पैसेंजर को रद्द करने का निर्णय भी फिलहाल रोक दिया गया है.
कुछ ट्रेनों पर लगे रद्द आदेश अब हटाए गए
रेलवे ने बुधवार को बड़ा परिवर्तन करते हुए झांसी इंटरसिटी और झांसी पैसेंजर को रद्द करने का फैसला वापस ले लिया है. इसके साथ ट्रेन नंबर:- 64212 कानपुर–लखनऊ मेमू अब देरी से नहीं, अपने तय समय पर चलेगी. उतरेटिया–शिवपुर मेमू का समय भी बदला नहीं जाएगा और यह पहले की तरह ही चलेगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।


