बस्ती में लोक अदालत 13 दिसम्बर को, इन 10 विवादों का तुरंत होगा निपटारा, देखें लिस्ट

बस्ती में लोक अदालत 13 दिसम्बर को, इन 10 विवादों का तुरंत होगा निपटारा, देखें लिस्ट
basti breaking news basti news

बस्ती में आगामी 13 दिसम्बर 2025 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. यह लोक अदालत जनपद न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट मुख्यालय और जिले की सभी तहसीलों में एक साथ लगाई जाएगी.
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रतिपाल सिंह चौहान ने देते हुए आम लोगों से अपील की कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने लंबित मामलों को सुलह-समझौते के माध्यम से निपटाएं.

एडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कई तरह के मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं—

  • आपराधिक शमनीय वाद
  • चेक बाउंस (धारा 138 एनआई एक्ट) के मामले
  • बैंक रिकवरी से जुड़े वाद
  • मोटर दुर्घटना मुआवजा याचिकाएं
  • श्रम एवं पारिवारिक विवाद
  • भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामले
  • बिजली एवं जलकर विवाद (चोरी से जुड़े मामलों समेत)
  • सरकारी सेवा, वेतन और सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित वाद
  • राजस्व संबंधी मामले

अन्य सिविल वाद जैसे किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद, आर्बिट्रेशन आदि

यह भी पढ़ें: Basti: हर्रैया ब्लॉक में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता—ललिता, सौरभ, शिवा बने स्टार खिलाड़ी

इसके अलावा ऐसे सभी मामले जिनका निस्तारण आपसी सहमति और समझौते से हो सकता है, उन्हें भी इस लोक अदालत में शामिल किया जाएगा. प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाया जाए ताकि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके.

यह भी पढ़ें: Basti: गौरा ब्लॉक में शिक्षक संघ का अधिवेशन, नई कमेटी बनी,ऑनलाइन हाज़िरी पर बड़ा फैसला

On

About The Author