Basti: हर्रैया ब्लॉक में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता—ललिता, सौरभ, शिवा बने स्टार खिलाड़ी
50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में खम्हरिया गंगाराम के सौरभ प्रथम, परसौडा के सूरज द्वितीय तथा हरिवंशपुर के शिवा तृतीय स्थान पर रहे. प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में मझौवा बाबू की पार्वती प्रथम, त्रिलोकपुर की अनन्या द्वितीय और खम्हरिया गंगाराम की आंचल तृतीय स्थान पर रही. प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में हरिवंशपुर के शिवा प्रथम, तेनुआ के प्रीतम द्वितीय और त्रिलोकपुर के यश तृतीय स्थान पर रहे. प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक और बालिका वर्ग दोनों में क्रमशः खम्हरिया गंगाराम विजेता तथा मझौवा बाबू उपविजेता रहा. उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक हरिवंशपुर की लक्ष्मी और सलोनी क्रमशः प्रथम और द्वितीय तथा खम्हरिया गंगाराम की ज्योति तृतीय स्थान पर रहीं. उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में रमया के सरफराज प्रथम,
खम्हरिया गंगाराम के अनुज द्वितीय तथा हरिवंशपुर के ताहिर तृतीय स्थान पर रहे. उच्च प्राथमिक कबड्डी बालिका वर्ग में हरिवंशपुर विजेता तथा खम्हरिया गंगाराम उपविजेता और बालक वर्ग में खम्हरिया गंगाराम विजेता तथा हरिवंशपुर उपविजेता रहा. ब्लॉक के एआरपी रवीश कुमार मिश्र और आयोजक विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक राम नयन शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों से खेल के दौरान उनका परिचय प्राप्त करके तथा खेल की समाप्ति पर मेडल पहनाकर पुरस्कृत करके उनका हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में न्याय पंचायत प्रभारी हरी जी मिश्र, खेल प्रभारी राजकुमार, पवन मिश्र, दीपक सिंह, राहुल द्विवेदी, धनंजय, सोनिया आदि ने सहयोग किया. प्रतियोगिता का संचालन छोटेलाल ने किया.
यह भी पढ़ें: बस्ती में सीएम योगी के आने से पहले सड़क पर दौड़ीं जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना, वीडियो वायरल
इस अवसर पर एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, मंत्री राम प्यारे कनौजिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यराम वर्मा, मंसाराम वर्मा, चंद्रशेखर, सुभाष वर्मा, रवीन्द्र साहू, बृजेश ओझा, विभूति त्रिपाठी, जगदीश चौहान, संदीप सोनी, शिवकुमारी, श्रेया पाण्डेय, सोनिया, सरोज देवी, ममता पाण्डेय, अजय कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर और बच्चे उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
