Basti: DIET में 200 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न—संवैधानिक मूल्यों पर फोकस

Basti: DIET में 200 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न—संवैधानिक मूल्यों पर फोकस
Basti: DIET में 200 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न—संवैधानिक मूल्यों पर फोकस

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे जनपद के उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं का मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में बुधवार को सम्पन्न हुआ. समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण की नोडल प्रवक्ता डॉ. ऋचा शुक्ला ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक जीवन और शिक्षा-व्यवस्था की नैतिक आधारशिला है.

शिक्षक वह सेतु हैं, जो इन मूल्यों को बच्चों के व्यवहार और संस्कृति में रूपांतरित करते हैं. तीन दिनों के विविध सत्रों और गतिविधियों ने इस विचार को अनुभवात्मक रूप से और अधिक सुदृढ़ किया गया. प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. रविनाथ ने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों में मूल्य-आधारित शिक्षण पद्धति का विकास करना था, ताकि विद्यालय परिसर में समानता, न्याय, स्वतंत्रता, गरिमा और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों को व्यवहारगत रूप में लागू किया जा सके. इस हेतु केस स्टडी, समूह गतिविधियाँ, परिस्थितिजन्य विश्लेषण तथा संप्रेषण आधारित अभ्यास कराए गए.

तीन दिनों में मुख्य रूप से मानवीय मूल्य रू एक परिचय, संवैधानिक मूल्य एवं मौलिक कर्तव्य,पाठ्य सहगामी क्रियाओं में मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों का समावेशन, मूल्य विकास में ध्यान एवं माइंडफुलनेस, विद्यालय स्तर पर मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों को विकसित करने की प्रमुख रणनीतियाँ, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा में संवैधानिक मूल्य, मूल्य विकास में प्रभावी संप्रेषण की भूमिका, विद्यालय कक्षा प्रबंधन, बाल अधिकारों के संदर्भ में शिक्षक एवं समुदाय की जिम्मेदारी आदि विषय को विस्तृत तरीके से संदर्भदताओं द्वारा बताया गया. सन्दर्भदाता के रूप में अलीउद्दीन, डॉ. ऋचा शुक्ला, शशिदर्शन, डॉ. रविनाथ, सरिता चौधरी, वंदना चौधरी रहीं. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने विद्यालयों को मूल्य-संवर्धन केंद्र बनाने हेतु कई व्यवहारिक सुझाव एवं योजनाएँ भी प्रस्तुत कीं.

यह भी पढ़ें: रुधौली में विशाल यूनिटी मार्च: सरदार पटेल की जयंती पर हजारों लोग उमड़े, जानें मुख्य बातें


  प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप चौधरी, डॉ. गोविंद प्रसाद, वर्षा पटेल, मोहम्मद इमरान खान, अमन सेन आदि ने सहयोग किया.

यह भी पढ़ें: बस्ती में सीएम योगी के आने से पहले सड़क पर दौड़ीं जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना, वीडियो वायरल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti