UP: ग्रामीण स्टेडियम निर्माण में देरी पर नाराज़ डीएम, सभी ब्लॉकों में जमीन जल्द चिह्नित करने के आदेश

ग्रामीण स्टेडियम निर्माण पर सख्त रुख
बैठक का प्रमुख मुद्दा ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण रहा. बताया गया कि 9 ब्लॉकों में निर्मित होने वाले स्टेडियम के लिए अब तक केवल 2 जगह ही जमीन चिह्नित हो पाई है. इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसीलों से तालमेल बनाकर जल्द से जल्द सभी ब्लॉकों में जमीन की पहचान सुनिश्चित करें.
पांच परियोजनाओं पर विशेष ध्यान
बैठक में पांच महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. इनमें से दो योजनाओं की समय-सीमा नवंबर तक की है. डीएम ने साफ कहा कि सभी कार्य तय अवधि के भीतर पूरे होने चाहिए. निर्माण कार्यों में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी और आरईडी के अधिशासी अभियंताओं को चेतावनी दी और तय समय में कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया.

बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में सीडीओ प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

पौधरोपण की क्रॉस चेकिंग का निर्देश
जिलाधिकारी ने पौधरोपण अभियान की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की वास्तविक स्थिति की क्रॉस चेकिंग कराई जाए और इसकी रिपोर्ट ग्रुप में साझा की जाए. उनका कहना था कि अभियान सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि जमीन पर भी दिखाई देती चाहिए.
किसानों के लिए बीमा योजना पर जोर
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई. डीएम ने अधिकारियों से बीते वर्ष इस योजना के अंतर्गत किसानों को दी गई कुल धनराशि का ब्योरा मांगा और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही उन्होंने जोर दिया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ उठा सकें.
अन्य विभागों के कार्य की सराहना
समीक्षा बैठक में अन्य विभागों की योजनाओं को ए ग्रेड प्राप्त हुआ. इस पर जिलाधिकारी ने संतोष जताया और सभी को और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।