यूपी के इस जिले में ट्रैफिक जाम की बड़ी राहत! 1 महीने के प्रशिक्षण के बाद 200 नए कांस्टेबल ड्यूटी पर

इसके लिए नागरिक पुलिस के इच्छुक जवानों को चुना गया है. सभी को लगभग एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद ये नए सिपाही सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे. इससे पुलिसबल की संख्या में बढ़ोतरी होगी और जाम जैसी पुरानी समस्या से राहत मिल सकेगी.
मेट्रो निर्माण और बैरिकेडिंग से बढ़ी दिक्कतें
शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है. एमजी रोड और हाईवे पर बैरिकेडिंग की वजह से सड़कें पहले से ही संकरी हो गई हैं. इस कारण पिक ऑवर्स में वाहन फंस जाते हैं और लंबा जाम लग जाता है. कई चौराहों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बेहद कम है और अक्सर सिर्फ होमगार्ड ही नजर आते हैं. जब ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है तो इनकी क्षमता से ज्यादा बोझ आ जाता है.

ई-रिक्शा और ऑटो से भी बढ़ी परेशानी
पिछले दिनों पुलिस आयुक्त ने एमजी रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो के संचालन पर रोक लगाई थी. इससे वहां थोड़ी राहत मिली, लेकिन बाकी चौराहों पर उल्टा दबाव बढ़ गया. अब अन्य मार्गों पर ई-रिक्शा और ऑटो की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रहा है, जिससे ट्रैफिक संभालना और मुश्किल हो गया है.

मौजूदा स्टाफ और उनकी ड्यूटी
इस समय आगरा कमिश्नरेट में यातायात पुलिस के पास कुल 6 टीआई, 50 टीएसआई और करीब 250 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल मौजूद हैं. ये पुलिसकर्मी दिनभर दो शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं. पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहती है, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक चलती है. अधिकारियों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस को वीआईपी ड्यूटी और अन्य जिम्मेदारियों में भी लगाया जाता है. ऐसे में कई बार सड़क पर पर्याप्त जवान नहीं मिल पाते.
डीसीपी ट्रैफिक का बयान
डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि "शहर की जरूरतों को देखते हुए अतिरिक्त 200 सिपाही दिए जा रहे हैं. इन सभी को नागरिक पुलिस से लिया जाएगा और एक महीने का विशेष प्रशिक्षण कराया जाएगा. ट्रेनिंग खत्म होते ही उन्हें महत्वपूर्ण चौराहों और व्यस्त रूटों पर तैनात किया जाएगा, जिससे वाहनों का दबाव सही तरीके से नियंत्रित किया जा सके."
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।