अब और आसान होगा सफर: गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बन रही है 11-11 मीटर चौड़ी सर्विस लेन

अब और आसान होगा सफर: गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बन रही है 11-11 मीटर चौड़ी सर्विस लेन
अब और आसान होगा सफर: गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बन रही है 11-11 मीटर चौड़ी सर्विस लेन

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर से लखनऊ जाने वालों की यात्रा आसान होने वाली है. एनएच-27 पर बोक्टा से सहजनवां तक करीब 4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्मित किया जाएगा. इस फ्लाईओवर की खासियत यह होगी कि इसके दोनों ओर 11-11 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी तैयार होगी, जिससे स्थानीय लोगों को भी आवागमन में सहूलियत मिलेगी. गुरुवार को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की.

बैठक में मौजूद उद्यमियों ने सुझाव दिया कि "सर्विस लेन पर कट बनाए जाएं जिससे औद्योगिक क्षेत्र में आने-जाने में सुविधा हो. हालांकि, एनएचएआई अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस मांग को मानने से इंकार कर दिया. वहीं मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने भरोसा दिलाया कि जिलाधिकारी से चर्चा कर व्यावहारिक समाधान खोजा जाएगा."

गीडा में सीईटीपी की तैयारी

बैठक में चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज की ओर से गीडा में कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) की स्थापना का मुद्दा भी उठाया गया. इस पर गीडा के सीईओ ने बताया कि योजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और पूरा खर्च सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा. उद्यमियों को इस पर कोई अतिरिक्त भार नहीं उठाना होगा.

यह भी पढ़ें: UP में किसानों के लिए बड़ी खबर, जमीनों के अधिग्रहण और मुआवजाों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा निर्देश

संचालन खर्च में बदलाव

सीईटीपी के संचालन का खर्च पहले 55 औद्योगिक इकाइयों पर बांटा जाना था, लेकिन अब केवल 53 इकाइयों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. दो बड़ी इकाइयां जीरो डिस्चार्ज व्यवस्था लागू करने के कारण इसमें शामिल नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में 40% तक बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम, घर खरीदारों को लग सकता है बड़ा झटका

बिजली और आधारभूत सुविधाओं पर फोकस

कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गीडा, लच्छीपुर और विकास नगर औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड की जाएं. उन्होंने जोर दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: UP: ग्रामीण स्टेडियम निर्माण में देरी पर नाराज़ डीएम, सभी ब्लॉकों में जमीन जल्द चिह्नित करने के आदेश

सरकारी योजनाओं को गति देने का आदेश 

बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी जैसी योजनाओं में आवेदन और मंजूरी की प्रक्रिया तेज की जाए. इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार और उद्योग की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा.

कागजी प्रक्रिया से उद्यमियों की मुश्किलें

चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि पूर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त करने में उद्यमियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस पर गीडा सीईओ ने जानकारी दी कि "जल्द ही नई कंपोजिट पॉलिसी लागू होगी, जिससे ऐसी समस्याएं कम होंगी."

नालों की सफाई और सड़क कार्य की समस्या

लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने गीडा क्षेत्र में नाले की सफाई और इंटरलॉकिंग सड़कों के काम में हो रही देरी पर सवाल उठाए. उनका कहना था कि बरसात से पहले इन कार्यों का पूरा होना ज्यादा जरूरी है.

बैठक में उपस्थित अधिकारी 

इस बैठक में सीईओ गीडा अनुज मलिक, संयुक्त आयुक्त उद्योग एच.पी. सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे. बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया गया.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।