UP के इस जिले में 40% तक बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम, घर खरीदारों को लग सकता है बड़ा झटका
Ghaziabad News

इसके अलावा वैशाली, रामप्रस्थ, सूर्य नगर और चंद्र नगर जैसे रिहायशी इलाकों में सर्किल रेट 87,000 रुपये से 1,00,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर किए जाने का प्रस्ताव है.
बाकी जगहों पर कितना पड़ेगा असर?
अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार कमर्शियल और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में भी सर्किल रेट में करीब 18-20फीसदी की बढ़ोतरी संभव है. इससे पहले गाजियाबाद में सर्किल रेट्स का रिवीजन सितम्बर 2024 में हुआ था. इसके साथ ही क्रॉसिंग्स रिपब्लिक जैसे इलाकों में रिहायशी प्लॉट की कीमत 27,000 रुपये से 31,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएगी.

इसके अलावा Wave City जैसे बड़े टाउनशिप में फ्लैट की कीमतें 74,000 रुपये से 93,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक बढ़ाई जाने का प्रस्ताव है, जो लगभग 35-40 फीसदी की बढ़ोतरी है. वाणिज्यिक संपत्तियों जैसे RDC, नेहरू नगर, और Rakesh Marg में रेट्स क्रमशः 1.7 लाख रुपये से 2.04 लाख रुपये, 1.4 लाख रुपये से 1.6 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर के आसपास बढ़ने की योजना है.

स्टांप ड्यूटी पर क्या असर पड़ेगा?
औद्योगिक क्षेत्रों जैसे कवि नगर में करीब 15फीसदी और NH-24 के आस-पास क्षेत्रों में 18–20फीसदी तक रेट बढ़ाए जाने का अनुमान है. कृषि भूमि पर भी 5–15फीसदी तक रेट बढ़ाने के सुझाव दिए गए हैं.
सर्किल रेट बढ़ने से संपत्ति की खरीद पर स्टांप ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन चार्ज सीधे बढ़ जाएंगे. सितंबर 30 तक आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं और 4 अक्टूबर को समीक्षा बैठक होगी.
ताजा खबरें
About The Author
