बस्ती में शिक्षकों का विरोध, बीएसए से कहा – ड्राप बॉक्स खाली करना विभाग की जिम्मेदारी, वेतन न रोका जाए
.jpg)
ज्ञापन सौंपे जानें के बाद जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि जनपद में दो प्रमुख बिन्दुओं पर त्वरित रूप से संज्ञान लेकर सम्बन्धित पटल को निर्देशित करने का आग्रह किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रामरेखा चौधरी प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खोरिया का वर्तमान समय में स्वास्थ्य बहुत खराब है वे जीवन व मृत्यु से जूझ रहे हैं उनका इलाज लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में हो रहा है इसे ध्यान में रखते हुए रामरेखा के सम्पूर्ण बकाया धनराशि त्वरित भुगतान कराया जाय।
.jpg)
जनपद के समस्त विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन ड्राप -बाक्स खाली किये जानें के सम्बन्ध में बार बार वेतन वाधित रोके जानें को निर्देशित किया जा रहा है,, जबकि जनपद के शिक्षक गणों ने जहां एक तरफ नामांकन बढ़ाये जाने व अन्य अच्छे और उत्कृष्ठ कार्यों में अपने को समर्पित किया है, और उसका परिणाम सकारात्मक रहा है,, फिर भी ड्राप बाक्स की जिम्मेदारी विभाग की है,, और शिक्षकों की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है,, शिक्षकों को अनावश्यक रूप से कार्यों में संलग्न न किया जाए,, और न ही कोई वेतन रोकने की कार्यवाही किया जाय,,ड्राप बाक्स को खाली करना विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर की एवं स्वयं बच्चों के अविभावक की जिम्मेदारी है। समय रहते हुए इसका निराकरण कराया जाय।