UP: 7 करोड़ की लागत से बनेगा नया 3 लेन का पुल, लाखों लोगों को फायदा
-(1)1.png)
निर्माण होगा थ्री लेन का नया पुल
उत्तर प्रदेश में अब जाम की समस्या को खत्म करने के लिए विभिन्न प्रकार का प्रयास किया जा रहा है सेक्टर पी3 गोल चक्कर के पास निर्माण होने वाला नया 3 लेने का पुल सिर्फ कंक्रीट तथा लोहे का ढांचा नहीं होगा अपितु यह लाखों लोगों की सुरक्षा सुविधा तथा विकास की गारंटी देगा. ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अब महत्वपूर्ण और खुशखबरी वाली खबर सामने आ चुकी है जिसमें सेक्टर पी3 गोल चक्कर के पास हवालिया नाले पर सालों पुराना तथा जर्जर पाइप पुल अब इतिहास निर्माण होने जा रहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी जगह नया थ्री लेन का आधुनिक पुल निर्माण की मंजूरी भी दे दी है.
अभी से निर्णय से न केवल आसपास के सेक्टर के लाखों लोगों को राहत मिलेगी अपितु सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक प्रभाव भी सुगम हो जाएगा. अब यह तीन लेन का होगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने इसके फैसले की भी मंजूरी दे दी है अथॉरिटी के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा है कि नया पुल के निर्माण के लिए सीईओ ने स्वीकृति प्रदान कर दी है जिसमें निर्माण से लाखों लोगों का बड़ा फायदा होगा. सूरजपुर कासना मार्ग पर सेक्टर 3 गोल चक्कर से सेक्टर ओमेगा 1, सेक्टर p3, सेक्टर चाई 3, सेक्टर फाई 3, बिल्डर एरिया, यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस मार्ग तथा आसपास के गांव में जाने के लिए हवालिया नाले का पुल का निर्माण किया गया है.
लाखों लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
अब इस योजना में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक पाइप के पुल के स्थान पर आरसीसी पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें इसकी लंबाई 25 मीटर तथा चौड़ाई 10.5 मीटर तय की गई है इसकी ऊंचाई भी कम से कम 3 मी बढ़ाई गई है पुराने संकरे पाइपलाइन की जगह पर अब एक आधुनिक तथा मजबूत पुल निर्माण जो आने वाली पीढ़ियां तक शहर को सुरक्षित तथा स्मार्ट बनाएगा सेक्टर पी3 गोल चक्कर से सेक्टर ओमेगा1 की तरफ जाने वाली लेन पर यह बनाया जाएगा अब इस निर्माण के बाद आना-जाना आसान तथा सुरक्षित भी हो जाएगा लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.
अब इसके लिए नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ मुख्य सड़कों को चौड़ा भी करने की तैयारी है. अब इस पुल के निर्माण का काम सिंचाई विभाग भी करेगा जिसको लेकर विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर जल्द हस्ताक्षर होने का प्रोसेस किया जा रहा है निर्माण प्रारंभ होने के बाद एक साल में पुल का कार्य पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. अब करीब करीब 7 करोड रुपए का खर्च निर्माण कार्य में होगा जिसमें हवालिया नाला सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है यह नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया है कि सेक्टर 3 गोल चक्कर के पास हवालिया नाला पर एक हिस्से में बने पाइप के पुल को तोड़कर नया पुल निर्माण किया जाएगा जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।