यूपी के इस जिले में घर, मकान, दुकान बनाना हुआ और ज्यादा आसान, नक्शे को लेकर बड़ा ऐलान
Lucknow News

लविप्रा ने एक बयान में कहा कि लखनऊ में 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी भवन के नक्शे पास होंगे। सड़क शासकीय विभाग द्वारा निर्मित है, इसका सत्यापन खुद आर्किटेक्ट कर सकेंगे और इसके लिए सम्बंधित विभाग से कोई प्रमाण पत्र नहीं लेना पड़ेगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने नक्शा पास कराने की व्यवस्था में सुधार करते हुए प्रक्रिया को सरल कर दिया है.
आर्किटेक्ट्स की जिम्मेदारी हुई तय
एलडीए उपाध्यक्ष ने आर्किटेक्ट्स के साथ बैठक कर नये नियमों के बारे में जानकारी दी। नक्शे में आपत्ति लगने की दिशा में आर्किटेक्ट्स की जिम्मेदारी भी तय की. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व मुख्य नगर नियोजक के.के गौतम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.

एक जानकारी के अनुसार 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर नक्शे पास होने की प्रक्रिया एलडीए में नए बायलॉज के तहत अनुमोदित है. बशर्ते भूखंड शासकीय विभाग द्वारा निर्मित सड़क पर हो,पहले आवेदक को खुद यह प्रमाणित करना होता था कि सड़क किस विभाग द्वारा निर्मित है,तब एलडीए आगे की कार्रवाई करता था,अब नक्शा दाखिल करने वाले आर्किटेक्ट खुद सत्यापित कर सकेंगे.
ताजा खबरें
About The Author
