बस्ती से बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम स्मारक कार्यक्रम में होंगे शामिल

बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये मुख्य मण्डल प्रभारी समसुद्दीन रायनी ने कहा कि बसपा संगठन की मजबूती के लिये निरन्तर प्रयास जारी है। उन्होने आवाहन किया कि मान्यवर कांशीराम के 19 वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बस्ती से अच्छी भागदारी हो। बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों के लोग हिस्सा लेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन मायावती हिस्सा लेंगी। विशिष्ट अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी धर्मदेव प्रियदर्शी, मण्डल प्रभारी सीताराम शास्त्री, बनवारीलाल कन्नौजिया, सुरेश चौहान ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तरीय समीक्षा में कहा कि बूथ स्तर पर समीक्षा कर लिया जाय । बताया कि बस्ती से बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने कहा कि 9 अक्टूबर को बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे। संगठन की मजबूती के लिये बूथ स्तर पर निरन्तर प्रयास जारी है।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से युगुल किशोर चौधरी, आशुतोष सिंह, संजय धूसिया, राम सागर, के.सी. मौर्य, कृपाशंकर गौतम, दीपक, अरविन्द आर्य, विष्णु आनन्द, भूपेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार गौतम, प्रमोद कुमार, एडवोकेट अनूप कुमार, तवारक अली, यशवन्त निगम, उमाशंकर राव, गिरिजाशंकर गौड़ उर्फ छोटे नेता, राजीव राव, प्रदीप कुमार, देशराज, राजेश गौतम, अनिल आजाद, शिवम, दिलीप गौतम, आर.डी. प्रेमी, राजेश राव, अतर सिंह, रामकरन गौतम के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।