यूपी के बस्ती की दिन भर की खबर, इस रूट पर रहेगा रूट डायवर्जन
बस्ती में रूट डायवर्जन
यू.पी के बस्ती में फोरलेन पर नगर थाने के फुटहिया फ्लाईओवर के पास से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन बुधवार को भी जारी रहा। आगामी माघ मेला, अयोध्या में मंदिर भ्रमण व दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन को मंगलवार की सुबह से लागू कर किया जा चुका है। 24 दिसंबर तक प्रतिदिन 12 घंटे के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था बनाई गई है। भारी वाहनों को कलवारी-टांडा मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है। बस्ती में फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) जो लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे के लिए भेजा जा रहा है।
होमगार्डके बेटे ने लहराया परचम
होमगार्ड के बेटे का चयन इसरो में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई। चयन होने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। ऊंजी ग्राम पंचायत के मेघुपुर गांव निवासी होमगार्ड हृदयराम चौधरी के बेटे जयप्रकाश चौधरी का इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। ग्रामीणों ने जयप्रकाश को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
विधानसभा को घेरने का साहस हाऊस अरेस्ट
विधानसभा का घेराव करने के लिए कांग्रेसियों के कूच से पहले ही पुलिस ने नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव की घोषणा कर रखी है। बुधवार सुबह तक पूर्व विधायक अंबिका सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं को उनके घरों से निकलने नहीं दिया गया।
लकड़ी काटने के मामले में मारपीट
रविवार को दिन में करीब 10 बजे लकड़ी हटाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्ष आपस में चाचा-भतीजा हैं। मारपीट में एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया है। 'भारतीय बस्ती वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लकड़ी हटाने को लेकर गांव की मिसलावती देवी और अमित के बीच कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक संध्या रानी तिवारी ने बताया की तहरीर मिली है। दोनों पक्ष आपस में सुलह-समझौता के लिए बातचीत कर रहे हैं। सुलह नहीं होने पर केस दर्ज किया जाएगा।
विवाहिता दहेज प्रथा से पीड़ित
विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में सात ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुजिया ने तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने अपशब्द कहते हुए मुझे घर से भगाने लगे। कहा कि दहेज में एक लाख नकद, बुलेट व जेवरात देने को कहे थे, जो नहीं दिया। दहेज लेकर आओ तब घर में रहो। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सद्दाम हुसैन, सास शहनाज बेगम समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।