यूपी में यंहा बन रहा बाईपास, 150 किसानों से ली जा रही ज़मीन

उपचुनाव से पहले यहां पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी थी

यूपी में यंहा बन रहा बाईपास, 150 किसानों से ली जा रही ज़मीन
farmer (1)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कार्यक्रम के दौरान बाईपास बनाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में स्थित कटेहरी में 4 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाना है। इसके लिए करीबन 150 किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसके लिए भूमि चिन्हित का कार्य शुरू कर दिया गया है। बाईपास का निर्माण हो जाने के बाद जिले के लोगो गो जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा।

इतने किसानों से ली जाएगी जमीन

उपचुनाव से पहले यहां पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी थी। अंबेडकर नगर में बाईपास निर्माण के लिए भूमि का चिह्नांकन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया तेजी से पूरी हो, इस पर पूरा ध्यान है। चिह्नांकन पूरा होने के बाद लोक निर्माण विभाग संबंधित गाटा संख्या के आधार पर उसका गजट कराएगा। इसके बाद अकबरपुर निबंधन कार्यालय में किसानों से भूमि का बैनामा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। दरअसल आपको बता दें कि अम्बेडकरनगर में कटेहरी बाजार में 63 करोड़ से ज्यादा की लागत से बाईपास का निर्माण होगा। इसके लिए शासन ने 21 करोड़ से ज्यादा की पहली किस्त जारी कर दिया है। कटेहरी बाजारवासी बाईपास की मांग बहुत दिनों से कर रहे थे। तीन किलोमीटर 800 मीटर की दूरी में बाईपास का निर्माण शुरू होने से पहले राजस्व व लोक निर्माण विभाग की टीम गाटा संख्या का चिह्नांकन कर रही है। दोनों विभागों की टीमें किसानों के नाम के साथ भूखंड की स्थिति आदि का सर्वे कर बाईपास निर्माण का आधार तैयार कर रही है। माना जा रहा है कि करीब 150 किसानों की भूमि बाईपास निर्माण में जाएगी। जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाईपास बनाने की घोषणा किया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कटेहरी वासियो में बाईपास बनने की उम्मीद जगी थी। लोक निर्माण विभाग ने इसे लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की। शासन ने पूर्व में ही बाईपास निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। शासन ने अब 63 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये से बाईपास निर्माण की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन गाड़ी मालिकों का रद्द हो जाएगा लाइसेंस और परमिट? मुख्यमंत्री ने सख्ती से जारी किए निर्देश

स्थानीय लोगो को फायदा होगा

बाईपास अकबरपुर बसखारी मार्ग के 163वें किलोमीटर से शुरू होकर किलोमीटर संख्या 166 तक बनेगा। अयोध्या से लेकर अकबरपुर होते हुए बसखारी तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। लंबे समय से कटेहरी में बाईपास की जो मांग की जा रही थी, उसे हालांकि लोक निर्माण विभाग ने इससे जुड़ी तमाम प्रक्रिया काफी पहले ही पूरी कर ली थी। कटेहरी में चार किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण के लिए भूमि चिह्नांकन का कार्य तेज हो गया है। यहां यह कार्य पूरा होने के बाद लोक निर्माण विभाग संबंधित भूखंडों का गजट कराकर भूमि के बैनामे की प्रक्रिया शुरू करेगा। माना जा रहा है कि लगभग डेढ़ सौ किसानों की भूमि इस दायरे में आएगी। साथ ही पहली किस्त के रूप में 22 करोड़ 16 लाख 63 हजार रुपये जारी कर दिया। बाजार के दक्षिण तरफ कुल तीन किलोमीटर 800 मीटर की दूरी में बाईपास का निर्माण होगा। बाईपास का निर्माण अयोध्याए अकबरपुर मार्ग के किलोमीटर 163 से शुरू होकर किलोमीटर 166 तक होगा। इसके लिए भूमि के सर्वे का कार्य एक बार हो चुका है।

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में ठंड से मिलेगी राहत, कोहरा होगा कम निकलेगी धूप
यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
यूपी के लिए चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी अलर्ट
यूपी में हर जिले के ई रिक्शा चालक के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जिलाधिकारियो को दिया निर्देश
यूपी में 1813 गाँव का होगा सर्वे, आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ से इस जिले तक Expressway हो गया तैयार ?, 63 किलोमीटर लंबा Expressway इस महीने से होगा शुरू !
यूपी में इन गाड़ी मालिकों का रद्द हो जाएगा लाइसेंस और परमिट? मुख्यमंत्री ने सख्ती से जारी किए निर्देश
Gorakhpur-Lucknow Intercity का बदल गया गाड़ी नंबर, रेलवे ने जारी किया आदेश, अब 12531 नहीं ये है नया नंबर
Aaj Ka Rashifal 2 January 2025: वृश्चिक, कर्क, कुंभ, कन्या, मकर, मिथुन, मेष, तुला, मीन, सिंह,धनु, वृषभ का आज का राशिफल
गोरखपुर से वाराणसी फोरलेन कब से होगा शुरू?, इन तारीखों से दौड़ेंगी गाड़िया !