यूपी में यंहा बन रहा बाईपास, 150 किसानों से ली जा रही ज़मीन
उपचुनाव से पहले यहां पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कार्यक्रम के दौरान बाईपास बनाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में स्थित कटेहरी में 4 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाना है। इसके लिए करीबन 150 किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसके लिए भूमि चिन्हित का कार्य शुरू कर दिया गया है। बाईपास का निर्माण हो जाने के बाद जिले के लोगो गो जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा।
इतने किसानों से ली जाएगी जमीन
स्थानीय लोगो को फायदा होगा
बाईपास अकबरपुर बसखारी मार्ग के 163वें किलोमीटर से शुरू होकर किलोमीटर संख्या 166 तक बनेगा। अयोध्या से लेकर अकबरपुर होते हुए बसखारी तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। लंबे समय से कटेहरी में बाईपास की जो मांग की जा रही थी, उसे हालांकि लोक निर्माण विभाग ने इससे जुड़ी तमाम प्रक्रिया काफी पहले ही पूरी कर ली थी। कटेहरी में चार किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण के लिए भूमि चिह्नांकन का कार्य तेज हो गया है। यहां यह कार्य पूरा होने के बाद लोक निर्माण विभाग संबंधित भूखंडों का गजट कराकर भूमि के बैनामे की प्रक्रिया शुरू करेगा। माना जा रहा है कि लगभग डेढ़ सौ किसानों की भूमि इस दायरे में आएगी। साथ ही पहली किस्त के रूप में 22 करोड़ 16 लाख 63 हजार रुपये जारी कर दिया। बाजार के दक्षिण तरफ कुल तीन किलोमीटर 800 मीटर की दूरी में बाईपास का निर्माण होगा। बाईपास का निर्माण अयोध्याए अकबरपुर मार्ग के किलोमीटर 163 से शुरू होकर किलोमीटर 166 तक होगा। इसके लिए भूमि के सर्वे का कार्य एक बार हो चुका है।