उत्तर प्रदेश में इस जगह होगा बाईपास और रिंग रोड का निर्माण, 300 करोड़ से होगा यह काम
.png)
प्रदेश के विकास की रफ्तार और बढ़ाने के लिए सड़क व सेतुओं का जाल बिछाने पर करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार सेतुओं, रेलवे ओवर ब्रिज ;आरओबी व रेलवे अंडर ब्रिजों ;आरयूबी के निर्माण पर करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण पर करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा। साथ ही औद्योगिक व लाजिस्टिक पार्कों को जाने वाले मार्गों के नवीनीकरण व चौड़ीकरण के लिए करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
इस जिले में रिंग रोड और बाईपास का होगा निर्माण
बनेंगी कई नई सड़कें, 300 करोड़ का बजट
मेडा ने यातायात प्रबंधन के लिए आठ अक्टूबर को हैकेथान का आयोजन किया था। सभी कार्यों को दो चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण में लिए गए 12 कार्यों की जो डीपीआर बनाई गई उस पर ही 338 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जबकि इसमें रिंग रोड और बिजली बंबा बाईपास शामिल ही नहीं था। जाम के समाधान के लिए इन दोनों का निर्माण आवश्यक है इसलिए मेडा ने अब इन दोनों को भी पहले ही चरण में शामिल कर लिया है। जमीन खरीदने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये चाहिए उसके लिए कभी पीडब्ल्यूडी को सामने लाया गया तो कभी एनएचएआइ को। किसी से काम नहीं बना तो अब मेरठ विकास प्राधिकरण ने फिर से दम दिखाया है। इसी तरह से बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण के लिए भी खूब योजनाएं बनीं। कभी रजवाहे का अस्तित्व समाप्त करके उसे पाटने की बातें हुईं तो कभी जमीन खरीदकर चौड़ाई बढ़ाने की। कभी दूसरी पटरी को खाली कराकर उस पर सड़क बनाने की। कई साल पहले एक योजना बनी थी कि कलवर्ट बनाकर सड़क की चौड़ाई बढ़ा दी जाए अब उसी योजना पर फिर से माथापच्ची शुरू हुई है। मेडा ने प्रथम चरण के लिए 12 कार्यों को चिह्नित करते हुए डीपीआर बनवाई है। हालांकि अब जब रिंग रोड निर्माण और बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण को शामिल कर लिया गया है तो इस योजना में बदलाव हो सकता है। मेडा ने रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपये आरक्षित कर लिए हैं। वहीं बिजली बंबा बाईपास के लिए राइट्स से डीपीआर बनवाई जा रही है। यातायात प्रबंधन के अंतर्गत मवाना रोड पर आबूनाले की पुलिया, लोकप्रिय अस्पताल के पास की पुलिया और मेघदूत चौराहे के पास की पुलिया का निर्माण करने के लिए टेंडर किया जा चुका है।
जाम का समाधान
100 करोड़ रुपये मेडा ने रिंग रोड के लिए आरक्षित किए
12 कार्य प्रथम चरण में शामिल किए गए
338 करोड़ रुपये का राइट्स लिमिटेड ने बनाया एस्टीमेट
8 अक्टूबर को मेडा ने किया था जाम के समाधान पर हैकेथान
इन सड़कों का होना है चौड़ीकरण
हापुड़ अड्डा चौराहे से गांधी आश्रम और तेजगढ़ी से मुरलीपुर गांव तक सड़क का चौड़ीकरण।
किला रोड पर जेलचुंगी से भावनपुर तक चौड़ीकरण।
कंकरखेड़ा बाईपास से कैलाशी अस्पताल तक चौड़ीकरण।
मंगल पांडे नगर नाला पटरी का विक्टोरिया पार्क तक चौड़ीकरण।
गढ़ रोड से राजराजेश्वरी मंडप तक चौड़ीकरण।
ये बनेंगी नई सड़कें व एलिविटेड रोड
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व जेल के पीछे से किला रोड को जोड़ने के लिए नई सड़क।
बच्चा पार्क से तहसील तक एलिवेटेड रोड।
हटेगी बुढ़ाना गेट की पुलिस चौकी
इन चौराहों की सुधारी जाएगी स्थिति
लालकुर्ती चौराहे से अतिक्रमण हटाकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।
बच्चा पार्क
कमिश्नर आवास चौराहा
हापुड़ अड्डा
बागपत को जाने वाली रोड के अंडरपास की स्थिति।
फुटबाल चौक
मेट्रो प्लाजा
जेल चुंगी