यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया यह काम

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया यह काम
Uttar Pradesh News

आज राज्य सरकार ने बिजली व्यवस्था को लेकर हर दिशा में महत्वपूर्ण कदम लिया जा रहा है जिसमें इसका उद्देश्य केवल निर्वाण और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना है जिससे उपभोक्ताओं के अनुभव को भी बेहतर बनाया जा सके. 

बिजली विभाग से होगा शिकायत का समाधान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बिजली व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया है जिसमें सरकार का लक्ष्य है कि हर उपभोक्ता के घर में 24 घंटे भरोसेमंद बिजली पर्याप्त रहे इसके अंतर्गत बिजली के बिल में पारदर्शिता और समस्याओं का समाधान संतोष जनक किया जाए जिसमें खासतौर से आम लोगों को किसान और छोटे व्यापारियों की जिंदगी को बेहद आसान की दिशा में कार्य करना है सरकार के प्रस्तावित बिजली सुधार योजना में उपभोक्ताओं को केंद्र में रखने का योजना बनाया जा रहा है

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद से बनारस तक कांवर रूट पर सख्त पहरा, हर चौराहे पर तैनात पुलिस फोर्स

मतलब अब हर काम जो बिजली से कनेक्ट है जैसे कनेक्शन लेना, बिजली का बिल भरना, शिकायत करना या बिजली को कटवाना सब कुछ अब आधुनिक और डिजिटल तरीके से योजना बनाई जा रही है. अब बिजली विभाग के अनुसार बताया गया है कि इस सुधार का प्रारंभ पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत विवरण निगम से करवाई जाएगी अब यह आधुनिक तकनीकी सेक्टर की भागीदारी से बिजली व्यवस्था को रफ्तार और पारदर्शी तथा बेहद आसान बनाया जाएगा जिससे हर घरों में खेतों के साथ-साथ गांव को भी 24 घंटे बिजली आसानी से प्राप्त हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी: कांवड़ यात्रा में सुरक्षा चाकचौबंद, AI और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर

भ्रष्टाचार और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी

इसी कड़ी में बिजली व्यवस्था को सुधार को लेकर किसान अपने खेतों की सिंचाई आसानी से कर पाएंगे तथा गांव में लघु उद्योग भी आगे बढ़ाया जा सकेगा अब इस नयी प्रणाली से ऑनलाइन भुगतान, एसएमएस अलर्ट, स्मार्ट मीटर तथा मोबाइल एप्लीकेशन समेत ऐसी कई सुविधाएं अब इसमें शामिल की जा रही है अब उपभोक्ता को बिजली का बिल सही समय पर बिना किसी बाधा के जमा करने में राहत मिलेगी इस दौरान कोई गड़बड़ी होने पर शिकायत भी आसानी से दर्ज और उसका जवाब भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती के शैलेन्द्र कुमार भटिया बने IAS अफसर, जेवर एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाओं के रहे नोडल अधिकारी

ऐसे कई इलाके हैं जहां बिजली चोरी की समस्याएं आए दिन आते रहते हैं जब बिजली विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई किया जाता है तो बिजली उपभोक्ता अपना पल्ला झाड़ते हैं. अब इस नयी व्यवस्था से बिजली की चोरी पर ब्रेक लगेगा और लो वोल्टेज जैसी समस्याएं भी जड़ से खत्म हो जाएंगी. स्मार्ट ग्रिड और तकनीकी निगरानी से बिजली आपूर्ति ज्यादा स्थिर और सुरक्षित करवा दी गई है अब इससे सरकार की लागत भी घटेगा और आम जनता को बड़ा फायदा होगा. विश्वसनीय बिजली की क्षमता से छोटे-छोटे गांव उद्योगों को और युवाओं के स्टार्टअप तथा कृषि आधारित व्यापारिक उद्देश्य से अब बढ़ावा मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक से मिलेगी राहत, नए एक्सप्रेसवे का प्लान तैयार!

On