यूपी में बुजुर्गो के लिए बड़ा ऐलान, सीएम योगी करेंगे उद्धाटन

यूपी में बुजुर्गो के लिए बड़ा ऐलान, सीएम योगी करेंगे उद्धाटन
Gorakhpur News

आज के बदलते समय में जहाँ युवा वर्ग अपने करियर और जीवन की दौड़ में व्यस्त हो गया है. वहीं हमारे समाज के वरिष्ठ नागरिकों को उपेक्षा और अकेलेपन का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डे केयर सेंटर उनके लिए एक वरदान साबित हो सकते हैं.

सीएम योगी करें लोकार्पण. जानिए कब

डे केयर सेंटर बुजुर्गों के लिए बनाए गए ऐसे विशेष स्थल होते हैं जहाँ वे दिन के समय आराम, देखभाल और सामाजिक गतिविधियों का लाभ उठा सकते हैं. यहाँ उन्हें न सिर्फ मेडिकल सुविधा मिलती है. बल्कि मानसिक और भावनात्मक सहयोग भी प्रदान किया जाता है. नगर निगम की तरफ से सिविल लाइंस में बनवाए गए डे केयर सेंटर का 19 अप्रैल को लोकार्पण कर सकते हैं. इससे पहले 18 अप्रैल को एम्स में 500 बेड के आश्रय स्थल के शिलान्यास की भी तैयारी है. इसके अलावा सीएम कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी मौजूद रहेंगे. आधुनिक जीवनशैली में संयुक्त परिवारों की जगह एकल परिवारों ने ले ली है. बच्चे अपने माता.पिता की देखभाल करना तो चाहते हैं. पर कामकाज की व्यस्तता उन्हें यह सुविधा नहीं देती. ऐसे में डे केयर सेंटर बुजुर्गों को एक सुरक्षितए स्नेहमयी और सामाजिक वातावरण देते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर मिलेगी अब यह सुविधा

इसका निर्माण पॉवर ग्रिड कार्पाेरेशन की तरफ से कराया जाएगा. बीते जनवरी में इसके लिए पॉवर ग्रिड कार्पाेरेशन और एम्स प्रशासन के बीच एमओयू हुआ था।. इसका निर्माण पूरा होने पर एम्स में अपने मरीज का इलाज कराने आए लोग सस्ते दर पर यहां रात्रि विश्राम कर सकेंगे, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी. इस निर्माण का पूरा खर्च पॉवर ग्रिड कार्पाेरेशन अपने सीएसआर फंड से उठाएगा. डे केयर सेंटर न केवल बुजुर्गों के लिए सुकूनदायक हैं. बल्कि उनके परिजनों के लिए भी राहत का कारण बनते हैं. जब परिवार जानता है कि उनके माता.पिता या दादा.दादी अच्छे हाथों में हैं. तो वे अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में 2 लाख युवाओं को अफसर बनाएगी योगी सरकार, लोगों को इस तरह मिलेगा लाभ

बुजुर्गों का सहारा बनेगा डे केयर सेंटर

जरूरत है कि सरकार और सामाजिक संस्थाएं मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएं. अधिक से अधिक डे केयर सेंटर खोलकर समाज के हर बुजुर्ग तक यह सुविधा पहुंचाई जा सकती है. साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इसके लाभों के बारे में बताया जाना चाहिए. इसके निर्माण का उद्देश्य यह है कि बुजुर्ग यहां अपना पूरा दिन हंसी खुशी के साथ बिता सकें. अलग-अलग जगह के बुजुर्ग एक जगह एकत्रित होंगे तो एक दूसरे का सुख-दुख बांटने से उनके सामाजिक संबंध में भी बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें: UPSRTC: अब बस के अंदर आपको मिलेगा बढ़िया खाना! इस तरह कर सकेंगे बुकिंग

इसके अलावा एम्स में 500 बेड का आश्रय स्थल बनवाया जा रहा है. सिविल लाइंस में नगर निगम की तरफ से ढाई करोड़ की लागत से डे केयर सेंटर का निर्माण कराया गया है. दिसंबर 2023 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. इस भवन में बुजर्गों के मनोरंजन के लिए किताबें, पेंटिंग के सामान, योग, ध्यान और काउंसिलिंग के अलावा चिकित्सकीय सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में नक्शा पास कराने को लेकर नया अपडेट, सिर्फ इस मानक का रखना होगा ध्यान

On

ताजा खबरें

लखनऊ के शुभांशु शुक्ला अगले महीने जाएंगे अंतरिक्ष में, 4 दशक बाद कोई भारतीय नागरिक जाएगा स्पेस स्टेशन
यूपी में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर मिलेगी अब यह सुविधा
यूपी में शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर, 20 मई से शुरू होगा यह काम
UPSRTC: अब बस के अंदर आपको मिलेगा बढ़िया खाना! इस तरह कर सकेंगे बुकिंग
CSK की किस्मत बदलेगा यह धाकड़ खिलाड़ी? मिड सीजन में टीम से जुड़ा साउथ अफ्रीकी तूफान!
यूपी के इस जिले को 218 करोड़ रुपए की मंजूरी
बस्ती में ई-रिक्शा के लिए नय नियम जारी, चालकों की घटेगी कमाई!
यूपी में ई-रिक्शा को लेकर लगातार एक्शन जारी, इन 20 जिलों को मिले यह निर्देश
यूपी में 2 लाख युवाओं को अफसर बनाएगी योगी सरकार, लोगों को इस तरह मिलेगा लाभ
यूपी में नक्शा पास कराने को लेकर नया अपडेट, सिर्फ इस मानक का रखना होगा ध्यान