18 साल के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के इस रूट पे 14 गांव को पार करते हुए बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन
Railway Line Uttar Pradesh
18 सालों तक इंतजार करने के बाद देवबंद रुड़की रेलवे लाइन पिछले 5 महीने से तेजी से बन रहा है। इस रेलवे लाइन के बनने से बहुत सारे फायदे हैं सबसे पहले यह की दिल्ली से हरिद्वार की दूरी एक घंटा घट जाएगी, दूसरा यह कि यह रेलवे लाइन सस्ती है और आम आदमियों के लिए ठीक रहेगी। अब लोग दिल्ली से हरिद्वार तक का सफर बड़े ही आराम से तय कर सकते हैं।
यह रेलवे लाइन उत्तर प्रदेश में 17 किलोमीटर की दूरी में रहेगी और उत्तराखंड में 10 किलोमीटर की दूरी में फैली रहेगी, उत्तर प्रदेश में यह रेलवे लाइन 14 गांव को पार करेगी वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में 11 गांव को यह रेलवे लाइन पर करेगी। उत्तर प्रदेश में यह रेलवे लाइन 86.26 हेक्टेयर में अधिग्रहण की गई है और उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के 11 गांव में किसने की 51 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण करवाया गया है।
उत्तर प्रदेश के 14 गांव जो इस रेलवे लाइन के अंतर्गत आते हैं उनके नाम जाटौल, मंझौल जबरदस्तपुर, नियामत, बंहेड़ा खास, माजरी, साल्हापुर, राजपुर उर्फ रामपुर, दुनीचंदपुर, असदपुर करंजाली, चकरामबाडी, दिवालहेड़ी, नूरपुर और देवबंद हदूद इन गांवों के किसानों की जमीन को अधिग्रहण किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के 11 गांव के किसानों की जमीन को अधिग्रहण किया गया है।
दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन फिलहाल मुजफ्फरनगर, टपरी और सहारनपुर पर जाती है, टपरी और सहारनपुर एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है और इन्हीं रेलवे स्टेशन पर काफी घुमाव है इसीलिए ट्रेन यहां पर धीरे चलती है, देवबंद से सहारनपुर की दूरी 76 किलोमीटर है और देवबंद से टपरी की दूरी 60 किलोमीटर है। देवबंद से रुड़की तक सीधा रेलवे लाइन बनने से 27.47 किलोमीटर की दूरी कम होगी और ट्रेन की स्पीड तेज रहेगी के कारण दिल्ली से हरिद्वार जाने में 1 घंटा कम लगेगा और दिल्ली से देहरादून जाने में भी समय व्यर्थ नहीं होगा।