यूपी की राजधानी लखनऊ में पानी सप्लाई पर पड़ रहा असर,इन 3 इलाकों में और ज्यादा गहराएगा संकट?
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पानी का संकट आ सकता है. शारदा नहर के बंद होने के कारण लखनऊ के इंदिरानगर, गोमतीनगर और चिनहट के पांच लाख लोगों पर पानी का संकट आ सकता है. यह नहर 11 नवंबर तक बंद रहेगी. इसकी वजह से कठौता झील को पानी नहीं मिल रहा है और प्रतिदिन झील का पानी कम हो रहा है. ऐसे में कई दिनों से वाटर सप्लाई में कमी है. बीते दस दिनों से सुबह और शाम मिलाकर 4 घंटे की पानी की सप्लाई में कटौती हो रही है.
इससे पहले जून 2024 में नहर बंद की गई थी तब पानी का संकट खड़ा हो गया था. साल में ऐसा दो से तीन बार होता है जब नहर से पानी नहीं आता. गर्मी में तो हालत और ज्यादा खराब हो जाती है.
On