महाकुंभ में नाविक परिवार ने कमाए 30 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री योगी ने किए और भी दावे

महाकुंभ में नाविक परिवार ने कमाए 30 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री योगी ने किए और भी दावे
Mahakumbh

प्रयागराज की धरती पर आयोजित हुए महाकुंभ मेले में कई रिकॉर्ड बने हैं, महाकुंभ मेले में 45 दिनों में जहां 66 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, तो वहीं महाकुंभ से लाखों लोगों को रोजगार भी मिला। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन के मौके पर कहा कि लगभग साढ़े 3 लाख करोड़ की ग्रोथ महाकुंभ से हुई है।

क्या है 30 करोड़ रुपए कमाई का सच

वहीं महाकुंभ में नावों के तय किए गए किराए से कई गुना ज्यादा आमदनी होने के सवाल पर पिंटू माहरा ने कहा है कि भीड़ के चलते नावों का संचालन काफी दूर से किया गया था, जिससे लोगों ने स्वेच्छा से मुंह मांगा किराया दिया। पिंटू माहरा के मुताबिक कई श्रद्धालुओं ने उपहार भी दिये, उपहार के रूप में पैसे आभूषण और कपड़े भी दिए, उनके मुताबिक नाविकों ने महाकुंभ में मोटी कमाई के साथ ही पुण्य भी कमाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में नाविकों की प्रताड़ना के आरोपों के बीच एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने 4 मार्च को विधानसभा में कहा कि एक नाविक के परिवार ने 45 दिनों के महाकुंभ में ‘30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया’ है. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के जरिए ऐसा बुनियादा ढांचा प्रदान किया गया है, जिसका फायदा शहर को दशकों तक मिलेगा। प्रयागराज के अरैल के रहने वाले पिंटू माहरा के मुताबिक उनके परिवार में तकरीबन 100 लोग हैं। सबके पास मिलाकर 130 से ज्यादा नावें हैं, उनका कहना है कि करीब 12 नावें उनके पास पहले से मौजूद थी। लेकिन महाकुंभ के चलते उन्होंने 70 नई नावें बनवाई, जिसमें सात मोटर बोट वाली नावें भी शामिल हैं।  पिंटू माहरा के मुताबिक महाकुंभ से पूरे परिवार को ही अच्छी आमदनी हुई है। सीएम ने कहा कि विदेशी मीडिया ने भी कुंभ की प्रशंसा की है। हमने महाकुंभ के जरिए ऐसा बुनियादी ढांचा प्रदान किया, जिसका फायदा शहर को दशकों तक मिलेगा. इस दौरान 200 से ज्यादा सड़कों को चौड़ा किया गया, 14 फ्लाईओवर, नौ अंडरपास और 12 कॉरिडोर बनाए गए। कुंभ में परिवहन से 1.5 लाख करोड़ रुपये, होटल इंडस्ट्री को 40,000 करोड़ रुपये, खाद्य और जरूरत की चीज़ों से 33,000 करोड़ रुपये, धार्मिक प्रसाद से 20,000 करोड़ रुपये, दान से 660 करोड़ रुपये, टोल टैक्स से 300 करोड़ रुपये की आय हुई है।

यह भी पढ़ें: डुमरियागंज मार्ग होगा फोरलेन! मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

मोटी कमाई के साथ ही पुण्य भी कमाया

लेकिन उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ मेले को लेकर ऐसा मैनेजमेंट नहीं होता तो यह कभी संभव नहीं था। उनके मुताबिक उनके परिवार के लोगों को भी महाकुंभ से इतनी अच्छी आमदनी की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है, हालांकि वह 30 करोड़ आमदनी की बात कबूल नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके परिवार के हर सदस्य को 5 से 6 लाख रुपए तक की आमदनी हुई है।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाविकों के मुनाफे के अलावा महाकुंभ में हुए निवेश पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 7,500 करोड़ रुपये के निवेश से 3 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इससे कई उद्योगों को फायदा हुआ. इस दौरान सीएम ने महाकुंभ में कारोबार का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। सीएम ने कहा कि इसके अलावा अन्य राजस्व स्रोतों से 66,000 करोड़ रुपये की आय हुई. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ से शहर का ढांचागत विकास हुआ है। वहीं महाकुंभ में नावों के तय किए गए किराए से कई गुना ज्यादा आमदनी होने के सवाल पर पिंटू माहरा ने कहा है कि भीड़ के चलते नावों का संचालन काफी दूर से किया गया था, जिससे लोगों ने स्वेच्छा से मुंह मांगा किराया दिया, पिंटू माहरा के मुताबिक कई श्रद्धालुओं ने उपहार भी दिये, उपहार के रूप में पैसे, आभूषण और कपड़े भी दिए, उनके मुताबिक नाविकों ने महाकुंभ में मोटी कमाई के साथ ही पुण्य भी कमाया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की 29 करोड़ रुपए से चौड़ी होंगी यह 2 सड़के

On

ताजा खबरें

यूपी में लखनऊ से इस रूट के लिए बड़ी खबर, दो महीने तक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जाने वजह
यूपी में इस जगह बनेगा फोरलेन का नया पुल
बस्ती में 39 करोड़ रुपए से इन योजनाओं पर होगा काम! हॉस्पिटल से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी शामिल
मोहम्मद शमी के रोजे पर विवाद: क्या क्रिकेट खेलते हुए उपवास जरूरी है?
यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल
यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में बनेगा यह जोन, मिलेगा रोजगार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोहम्मद शमी की आईसीसी से बड़ी मांग – क्या वापस आएगा लार का नियम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास!
न्यूजीलैंड ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह!
ICC वनडे रैंकिंग अपडेट: शुभमन नंबर 1 बरकरार, विराट और शमी को बड़ा फायदा