यूपी के इस जिले में 476 करोड़ रुपए की मंजूरी, बनेंगे दो फ्लाइओवर, यह सड़क होगी फोरलेन

यूपी के इस जिले में 476 करोड़ रुपए की मंजूरी, बनेंगे दो फ्लाइओवर, यह सड़क होगी फोरलेन
476 Crore

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में लगने वाले जाम से निपटने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है, इसी कड़ी में योगी सरकार वाराणसी को भी जाम से निजात दिलाने की कोशिश कर रही है, इसके लिए योगी सरकार वाराणसी जिले में लहरतारा से बीएचयू वाया सुंदरपुर सड़क चौड़ीकरण के साथ मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर पर मुहर लगा दी है, इसके साथ ही सरकार ने इसके लिए बजट को भी मंजूरी दे दी है।

यहां बनेगी फोरलेन सड़क

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योगी सरकार दो फ्लाईओवर और एक फोरलेन सड़क का निर्माण करने जा रही है, जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके। साथ ही लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द काम शुरू कराने का भी निर्देश दिया है, जानकारी के मुताबिक, भिखारीपुर तिराहे पर वाई आकार में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, बरेका से उठने वाला फ्लाईओवर एक सुंदरपुर और दूसरा चितईपुर मार्ग पर उतरेगा, इसके साथ ही दोनों तरफ सर्विस रोड का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे वाहनों के आवागमन में समस्या न आए, इसके साथ ही इस मार्ग का 476.41 करोड़ रुपये बजट मंजूर कर लिया गया है। भिखारीपुर तिराहे पर लग रहे जाम को खत्म करने के लिए शासन ने दोनों स्थानों पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर पर मुहर लगा दी है। शासन ने दोनों फ्लाई ओवर का बजट मंजूर करते हुए लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द काम शुरू कराने का निर्देश दिया है। भिखारीपुर तिराहे पर वाई आकार में फ्लाईओवर बनेगा। बरेका से उठने वाला फ्लाईओवर एक सुंदरपुर और दूसरा चितईपुर मार्ग पर उतरेगा, साथ ही दोनों तरफ सर्विस रोड बनाया जाएगा, जिससे वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो। 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस नए मार्ग का निर्माण शुरू, लोगों की राह होगी आसान


जानें किस फ्लाईओवर पर कितना आएगा खर्च

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह निरीक्षण में पाया कि बिना फ्लाई ओवर बनाए दोनों स्थानों पर जाम से निजात नहीं पाया जा सकता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगाते हुए तेजी से काम करने का निर्देश दिया है जिससे योजना का जल्द से जल्द राहगीरों को लाभ मिल सके। लहरतारा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, नरिया तिराहा, लंका चौराहा, रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया माल के सामने तक फोरलेन सड़क बनाया जा रहा है। उसके साथ ही मंडुवाडीह और भिखारीपुर तिराहे पर जाम लगने लगा। मंडुवाडीह चौराहे पर तीन से पांच घंटे जाम लगने पर कमिश्नरेट पुलिस ने कई बार योजना बनाई लेकिन हर बार फेल रही। मंडुवाडीह में बनने वाले फ्लाईओवर की कुल लंबाई 342 मीटर होगी. 10.50 मीटर चौड़ाई वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण में कुल 56.73 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके साथ ही 5.5 मीटर की सर्विस लेन भी बनाई जाएगी. फ्लाईओवर में कुल 14 पिलर लगाए जाएंगे. वहीं भिखारीपुर में बनने वाला फ्लाईओवर 1075 मीटर का होगा. ये फ्लाईओवर 10.50 मीटर चौड़ा होगा. जिसपर कुल 118.84 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ये फ्लाईओवर कुल 18 पिलर पर बनाया जाएया. इसके किनारे भी 5.5 मीटर की सर्विस लेन बनाई जाएगी वहीं लहरतारा से बीएचयू वाया विजया माल फोर लेन सड़क की कुल लंबाई 9.512 किमी होगी. जिसके निर्माण में कुल 241.80 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले में बनेगा विद्युत उपकेंद्र, खर्च होंगे 7.5 करोड़ रुपए

लहरतारा से बीएचयू व रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया सिनेमा तक फोरलेन
कुल लंबाई- 9.512 किमी
कुल लागत- 241.80 करोड़

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में दलित परिवार को मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

On

ताजा खबरें

यूपी में इन रूट के टोल के बढ़ेंगे दाम, जाने कितना हो जाएगा टोल
यूपी में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले इन लोगों के लिए सरकार का तोहफा, बन रहे नए नियम
यूपी में बसेगा नया शहर, 6 हजार एकड़ को लेकर सरकार ने बनाया प्लान
यूपी के इस जिले में 476 करोड़ रुपए की मंजूरी, बनेंगे दो फ्लाइओवर, यह सड़क होगी फोरलेन
यूपी में इस जिले में बनेगा विद्युत उपकेंद्र, खर्च होंगे 7.5 करोड़ रुपए
यूपी में एक अप्रैल से राज्य कर्मचारियों के लिए यह करना जरूरी, जारी हुआ आदेश
यूपी के इस जिले में तैयार हुआ गवर्नमेंट कॉलेज, अब अपने ही जिले में मिलेगी उच्च शिक्षा
मुख्यमंत्री योगी से सीधे करे शिकायत, इस तरह फोन पर कर सकते है बात
यूपी में मस्जिद समेत इन 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई
Aaj Ka Rashifal 19 March 2025: सिंह, मेष, धनु, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मिथुन, मकर,तुला,मीन,वृषभ का आज का राशिफल