यूपी के इस जिले में 476 करोड़ रुपए की मंजूरी, बनेंगे दो फ्लाइओवर, यह सड़क होगी फोरलेन
.png)
उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में लगने वाले जाम से निपटने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है, इसी कड़ी में योगी सरकार वाराणसी को भी जाम से निजात दिलाने की कोशिश कर रही है, इसके लिए योगी सरकार वाराणसी जिले में लहरतारा से बीएचयू वाया सुंदरपुर सड़क चौड़ीकरण के साथ मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर पर मुहर लगा दी है, इसके साथ ही सरकार ने इसके लिए बजट को भी मंजूरी दे दी है।
यहां बनेगी फोरलेन सड़क
जानें किस फ्लाईओवर पर कितना आएगा खर्च
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह निरीक्षण में पाया कि बिना फ्लाई ओवर बनाए दोनों स्थानों पर जाम से निजात नहीं पाया जा सकता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगाते हुए तेजी से काम करने का निर्देश दिया है जिससे योजना का जल्द से जल्द राहगीरों को लाभ मिल सके। लहरतारा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, नरिया तिराहा, लंका चौराहा, रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया माल के सामने तक फोरलेन सड़क बनाया जा रहा है। उसके साथ ही मंडुवाडीह और भिखारीपुर तिराहे पर जाम लगने लगा। मंडुवाडीह चौराहे पर तीन से पांच घंटे जाम लगने पर कमिश्नरेट पुलिस ने कई बार योजना बनाई लेकिन हर बार फेल रही। मंडुवाडीह में बनने वाले फ्लाईओवर की कुल लंबाई 342 मीटर होगी. 10.50 मीटर चौड़ाई वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण में कुल 56.73 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके साथ ही 5.5 मीटर की सर्विस लेन भी बनाई जाएगी. फ्लाईओवर में कुल 14 पिलर लगाए जाएंगे. वहीं भिखारीपुर में बनने वाला फ्लाईओवर 1075 मीटर का होगा. ये फ्लाईओवर 10.50 मीटर चौड़ा होगा. जिसपर कुल 118.84 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ये फ्लाईओवर कुल 18 पिलर पर बनाया जाएया. इसके किनारे भी 5.5 मीटर की सर्विस लेन बनाई जाएगी वहीं लहरतारा से बीएचयू वाया विजया माल फोर लेन सड़क की कुल लंबाई 9.512 किमी होगी. जिसके निर्माण में कुल 241.80 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
लहरतारा से बीएचयू व रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया सिनेमा तक फोरलेन
कुल लंबाई- 9.512 किमी
कुल लागत- 241.80 करोड़