यूपी में इस नए मार्ग का निर्माण शुरू, लोगों की राह होगी आसान

वर्षों से जर्जर हालात में पड़े सलेमपुर-मैरवा मार्ग के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया आखिरकार तेज हो गई है। रामजानकी मार्ग को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित भूमि के 90% से ज्यादा प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जा चुका है।
बिहार के गुठनी मोड़ से रामजानकी मार्ग को जोड़ने वाला यह मार्ग न केवल यातायात को सुगम बनाएगा बल्कि व्यापार और परिवहन की सुविधा को भी बेहतर करेगा। सलेमपुर से मैरवा के बीच लगभग 24 किलोमीटर की दूरी है, जिसमें 21 किलोमीटर तक सड़क को 2 लेन में विकसित करने की योजना है। प्रशासन द्वारा पूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्माण एजेंसी ने कार्य शुरू कर दिया है।
मझौली राज नगर पंचायत से मैरवा की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर की पटरियों को तैयार कर लिया गया है। निर्माण एजेंसी ने सड़क पर गिट्टी बिछाने का कार्य भी तेज कर दिया है, जिससे निर्माण कार्य की गति और अधिक बढ़ गई है। संबंधित ठेकेदार और श्रमिक दिन-रात कार्य में जुटे हुए हैं ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर सड़क को पूरा किया जा सके।
प्रशासन ने निभाई अहम भूमिका, किसानों को मिला हक
सड़क निर्माण के लिए जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी, उन्हें उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी की गई। शासन से निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन ने प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 90% तक की धनराशि स्थानांतरित कर दी है। शेष किसानों को भी शीघ्र मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है।