यूपी में इस जिले में बनेगा विद्युत उपकेंद्र, खर्च होंगे 7.5 करोड़ रुपए
.png)
शहर के रहनेवाले लोगों को बिजली की समस्या से शीघ्र निजात मिलने वाली है। यहां अत्याधुनिक पावर हाउस बनाने की तैयारी चल रही है। जमीन की तलाश की जा रही। स्थल चयन होते ही दो से तीन महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर इसे चालू कर दिया जाएगा। माना जा रहा कि यह पहला ई पावर हाउस होगा।
विद्युत उपकेंद्र जल्द एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। इस पर लाख रुपये खर्च होंगे। वर्तमान में विद्युत उपकेंद्र एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती है। लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं। इसके लगने से डेढ़ लाख की आबादी को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। जानकारी के अनुसार, विद्युत उपकेंद्र चेहरी से कुल 13,509 उपभोक्ता जुड़े हैं, जिन्हें बिजली आपूर्ति की जाती है। इस सब स्टेशन पर एक पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है। इसके अलावा दो फीडर जुड़े हैं। अपना दल एस पार्टी मड़ियाहूं के विधायक डॉ. आरके पटेल ने मड़ियाहूं क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को प्रस्ताव भेजा है। प्रशासन ने 33/11 केवीए क्षमता के विद्युत उपकेंद्र के लिए भूमि उपलब्ध करवा दी है। सधीरनगंज गोरापट्टी में विद्युत उपकेंद्र बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है। इससे जनता की ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग की समस्या दूर होगी। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही एस पर काम शुरू होगा।
दूर होगी ट्रिपिंग की समस्या
क्षेत्र लंबे समय से बिजली की समस्याओं से जूझ रहा था। यह उपकेंद्र 7.5 करोड़ रुपये में बनेगा। इससे 1 लाख की आबादी के करीब 21 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इससे न केवल ओवरलोडिंग की समस्या दूर होगी बल्कि शटडाउन, ब्रेकडाउन व ट्रिपिंग की समस्या दूर होगी। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के रामपुर विद्युत उपकेंद्र में दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं। रामपुर फीडर 440 एंपीयर के लोड से चलता है। इस पर अतिरिक्त भार होने के कारण केवल 2 फीडर ही एक साथ चल पा रहे हैं। क्षेत्र को केवल 5-6 घंटे ही बिजली मिल पाती है। लोड अधिक होने से तार हमेशा टूटे रहते हैं जिससे बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है। इसके लिए जनता वर्षों से मांग कर रही है। इस विद्युत उपकेंद्र से जीतापुर, गहरौल, बनी डीह, सेहरा, पचुरछी, परसूपुर समेत 35 गांवों को बिजली मिलेगी। इससे बिजली से जुड़ी समस्याओं से आम जनमानस को जल्दी ही निजात मिलेगी। इससे जहां किसान खुशहाल होंगे वहीं आए दिन भीषण गर्मी में फुंक रहे ट्रांसफार्मरों की संख्या में कमी आएगी। इसमें से एक फीडर खराब हो चुका है। वर्तमान में केवल एक फीडर के सहारे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे अधिक दबाव पड़ने के कारण बार-बार ट्रिपिंग और कटौती की समस्या उत्पन्न हो रही है। विद्युत विभाग की ओर से गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर और एक 5 एमवीए का पैनल लगाने के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही ट्रांसफॉर्मर और पैनल लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बताया कि चेहरी विद्युत उपकेंद्र में नया ट्रांसफॉर्मर और पैनल लगने से क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।