यूपी के इस जिले में एयरपोर्ट के लिए ली जाएगी 1500 हेक्टेयर जमीन, होगा जमीन अधिग्रहण
उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिला अब भविष्य की विकास योजनाओं का नया केंद्र बनने जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट के लिए टप्पल में 1500 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। बीते दिनों नोएडा मास्टर प्लान-2041 को शासन द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसमें यीडा के एविएशन हब का विस्तार अलीगढ़ जिले की सीमा तक किया गया है। एविएशन हब में एविएशन उद्योग, एयरक्राफ्ट रख-रखाव आदि सेंटर शामिल हैं। यह कदम अलीगढ़ के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में क्रांति ला सकता है, साथ ही इसे यूपी के विकास की एक प्रमुख उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। नोएडा एयरपोर्ट पर छह रनवे के लिए और जमीन की जरूरत थी।
इसलिए मास्टर प्लान में एविएशन हब का क्षेत्र बढ़ाकर 6286 हे. किया गया है। इसे शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। अब एविएशन हब की सीमा अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र तक पहुंच गई है। टप्पल में जमीन को लेकर यीडा ने प्रशासन को पत्र भी भेजा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में पांच हजार हेक्टे. जमीन आरक्षित की गई थी। दो रनवे के साथ एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1334 हे. जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।यीडा के अनुसार, दूसरे चरण में एविएशन उद्योग एवं एयरक्राफ्ट की मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहालिंग एमआरओ केंद्र बनेंगे। पूर्व में सीएम योगी ने अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिफेंस कॉरीडोर में रक्षा उत्पाद तैयार होने के साथ टप्पल में विमानों के रखरखाव, मरम्मत के लिए भविष्य में केन्द्र बनाने का जिक्र किया था। जो अब हकीकत में तब्दील होता दिख रहा है। कारोबारी राजीव वाष्र्णेय ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दायरा अलीगढ़ के टप्पल तक फैलने से निश्चित ही स्थानीय उद्योग-धंधों को भविष्य में लाभ मिलेगा।
युवाओं के यूपी लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कारोबारी संचित भार्गव ने कहा कि अलीगढ़ के नजदीक जेवर ऐप पर एयरपोर्ट का कारोबारी कुलदीप आर्य ने बताया कि खैर-टप्पल क्षेत्र विकास के नक्शे पर अलीगढ़ में सबसे ज्यादा प्रगति कर रहा है। अब यीडा के विभिन्न प्रोजेक्ट्स से अलीगढ़ का जुड़ाव होने से स्थानीय व्यापार को फायदा मिलेगा। निर्माण व अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टप्पल तक विस्तारीकरण से हर सेक्टर को लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है।