उत्तर प्रदेश के इस जिले को मिली 6 वी वंदे भारत, अब इन जिलों तक भी पहुंचेगी वंदे भारत
.png)
उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है. इस वंदेभारत एक्सप्रेस का रूट उन जो जिलों से होकर गुजरेगा जहां अभी तक यह प्रीमियम ट्रेन नहीं पहुंची है.
यह ट्रेन वाराणसी से चलकर लखनऊ तक जाएगी. वाराणसी से यह ट्रेन रायबरेली और अमेठी के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी. वाराणसी से उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी तक जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीद है, वह करीब 3.5 घंटे का समय लेगी. यह वाराणसी से चलने वाली छठी वंदे भारत ट्रेन होगी.
शुरुआती जानकारी के अनुसार यह ट्रेन सुबह 6-7 के बीच वाराणसी से और शाम को लखनऊ से वाराणसी तक चल सकती है. अभी तक यूपी में जो भी वंदेभारत एक्सप्रेस की सेवाएं चली हैं , उसनें रायबरेली और अमेठी शामिल नहीं था. नए रूट से रायबरेली और अमेठी के लोगों को भी लाभ मिलेगा.
Read Below Advertisement
वाराणसी से अभी तक जो वंदेभारत एक्सप्रेस चलती है उसमें दिल्ली, देवघर तक सेवाएं चलती हैं. वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 6:20 बजे चलती है और दोपहर 1:40 बजे देवघर पहुंचती है. वापसी की ट्रेन दोपहर 3:15 बजे देवघर से चलती है और सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंचती है.
वहीं वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलती है और आगरा पहुंचती है. इसके अलावा वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 6 बजे चलती है और लगभग 8 घंटे में नई दिल्ली पहुंचती है.