उत्तर प्रदेश के इस जिले को मिली 6 वी वंदे भारत, अब इन जिलों तक भी पहुंचेगी वंदे भारत
उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है. इस वंदेभारत एक्सप्रेस का रूट उन जो जिलों से होकर गुजरेगा जहां अभी तक यह प्रीमियम ट्रेन नहीं पहुंची है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार यह ट्रेन सुबह 6-7 के बीच वाराणसी से और शाम को लखनऊ से वाराणसी तक चल सकती है. अभी तक यूपी में जो भी वंदेभारत एक्सप्रेस की सेवाएं चली हैं , उसनें रायबरेली और अमेठी शामिल नहीं था. नए रूट से रायबरेली और अमेठी के लोगों को भी लाभ मिलेगा.
वाराणसी से अभी तक जो वंदेभारत एक्सप्रेस चलती है उसमें दिल्ली, देवघर तक सेवाएं चलती हैं. वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 6:20 बजे चलती है और दोपहर 1:40 बजे देवघर पहुंचती है. वापसी की ट्रेन दोपहर 3:15 बजे देवघर से चलती है और सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंचती है.
वहीं वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलती है और आगरा पहुंचती है. इसके अलावा वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 6 बजे चलती है और लगभग 8 घंटे में नई दिल्ली पहुंचती है.