यूपी में महाकुंभ से जब आए वापस लेते आईए मुफ़्त में मिलने वाली यह चीजें, घर में रखना माना जाता है शुभ
ऐसा माना जाता है कि जो लोग महाकुंभ में स्नान करते हैंए उन्हें बड़े हनुमान जी या फिर नागवासुकि का दर्शन जरूर करना चाहिए
54 दिन लगने वाले इस महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आने वाले हैं. माना जा रहा है कि महाकुंभ 2025 में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे. इस बीच 6 अमृत स्नान (शाही स्नान) होंगे. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में स्नान का प्लान बना रहे है, तो सनातन धर्म में कुछ खास तिथियों पर नदियों में स्नान करना शुभ और फलदायी माना जाता है।
जीवन में आएगी खुशहाली
ऐसा माना जाता है कि जो लोग महाकुंभ में स्नान करते हैंए उन्हें बड़े हनुमान जी या फिर नागवासुकि का दर्शन जरूर करना चाहिए। अगर स्नान के बाद इन दोनों में किसी भी मंदिर का दर्शन नहीं किया जाता है तो आपकी यह धार्मिक यात्रा अधूरी मानी जाएगी। देश.दुनिया के तमाम साधु-संतों के साथ ही आम लोगों को भी महाकुंभ मेले का बेसब्री से इंतजार था। अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है। महाकुंभ मेले से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी होने की कगार पर हैं। इस मेले से जुड़ी एक ऐसी मान्यता भी है कि महाकुंभ से शुभ चीजों को घर लाने से घर और परिवार में सदैव सुख शांति बनी रहती है और इसके साथ ही सभी तरह की समस्या से छुटकारा भी मिलता है। आगे हम आपको यह भी बताएंगे कि महाकुंभ से लौटते समय वहां से क्या लाना शुभ माना जाता है। अगर आप शादीशुदा हैं और महाकुंभ जाने की प्लानिंग रहे हैं, तो संगम में स्नान करते समय 5 डुबकी जरूर लगाएं। ऐसी मान्यता है कि जो लोग गृहस्थ जीवन जीते हैं अगर स्नान करते समय 5 डुबकी नहीं लगाते हैं उनका स्नान पूर्ण नहीं होगा। धार्मिक मान्यता है कि नागा साधु भगवान शिव के अनन्य भक्त होते हैं, उनकी तप और भक्ति को देकर यह सम्मान नागा साधुओं को प्रदान की गई है। ऐसे में जो लोग गृहस्थ जीवन जीते हैं उन्हें पहली डुबकी नहीं लगानी चाहिए। नागा साधुओं के स्नान के बाद ही गृहस्थ लोगों को नहाना चाहिए। जो इंसान कुंभ में स्नान करता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैंण् साथ ही यह उम्मीद भी की जाती है कि कुंभ में नहाने से इंसान मृत्यु के बाद मोक्ष को प्राप्त करता है, ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहे हैं तो संगम स्थल से कुछ चीजें जरूर लाएं। ये चीजें न सिर्फ जीवन को खुशहाल बनाते हैं।संगम में स्नान करने के बाद घर जरूर लाएं ये चीजें
यदि आप उस चीज को अपने घर लाते हैं तो इससे आपके जीवन में सफलता के मार्ग खुलेंगे। घर में खुशहाली का माहौल रहेगा। महाकुंभ की मिट्टी लाने से इंसान को सभी ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है, इसके अलावा प्रयागराज में गंगा यमुना और सरस्वती का मिलन होता है जिस वजह से इसे त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता है, महाकुंभ में संगम घाट पर स्नान करने के बाद त्रिवेणी का जल अपने घर लेकर आएं, ऐसी मान्यता है कि त्रिवेणी का जल घर लाने से खुशियों का आगमन होता है, त्रिवेणी का जल बहुत ही पवित्र माना जाता है, माना जाता है कि संगम में स्नान करने के बाद इंसान के पाप नष्ट हो जाते हैं, ऐसे में घर लौटते समय संगम के जल को डिब्बे में भरकर जरूर लाएं, इस जल की कुछ.कुछ बूंदों को घर में श्रद्धापूर्वक रख दें, यह आपके घर में सुख.समृद्धि लाने का काम करेगी, साथ ही यह पवित्र जल बुरी शक्तियों के प्रभाव से छुटकारा दिलाता है। महाकुंभ की पूजा के फूलों को घर पर लाने से परिवार में सुख शांति हमेशा बनी रहती है और जीवन में आ रहे दुख और संकट दूर होते हैं। घर में खुशहाली या समृद्धि चाहते हैं तो आप ऐसी पवित्र जगह से ही शिवलिंग या पारस पत्थर लाकर उसे घर के मंदिर में स्थापित कर उसकी पूजा करें। कुछ जगहों पर देवी देवताओं की कृपा बरसती है। संगम जैसे पवित्र स्थल से शिवलिंग जरूर लाना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि संगम की धरती पर सभी देवी.देवताओं का वास होता है, ऐसे में शिवलिंग को लाकर पूजा घर में अच्छे स्थापित करना चाहिए। ऐसा करने से इंसान के जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैंं।