यूपी के इस रूट की रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण !

इस सेक्शन के दोहरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है

यूपी के इस रूट की रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण !
Up Train (3) (1)

मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली रेल लाइन का दोहरीकरण होगा। इसके लिए केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत किया गया है। चंदौसी स्टेशन से होकर दिनभर में 36 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। इसके अलावा मालवाहक ट्रेनें भी हैं। यह ट्रेनें बरेली.अलीगढ़ और मुरादाबाद.बरेली के बीच रेल रूट से संचालित होती हैं।

चंदौसी रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

×
रेलवे की पिंक बुक ;लाल किताब में मंडल की लंबित परियोजनाओं को हरी झंडी मिल गई है। मुरादाबाद से चंदौसी के बीच डबल रेल लाइन बिछेगी। इस सेक्शन के दोहरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है। अब वित्तीय प्रबंधन के बाद रेल सेवाओं का विस्तार होगा। मंडल की लंबित प्रमुख परियोजनाओं को रेल पंजिका में शामिल किया है। मंडल में मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली, हरिद्वार-देहरादून, हरिद्वार-ऋषिकेश, मेरठ-खरखौदा-हापुड़-बुलंदशहर रेलवे ट्रैक सिंगल लाइन है। इसके अलावा पूरा ट्रैक दोहरीकृत हो चुका है। अब मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण प्राथमिकता में है। फरवरी में पेश होने वाले बजट में मुरादाबाद रेल मंडल को मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली रेल लाइन के दोहरीकरण की सौगात मिल सकती है। इसके लिए बजट की मांग मंडल मुख्यालय की ओर से जोनल मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। दो बार से पिंक बुक में भी इस रेलखंड के दोहरीकरण का जिक्र है लेकिन प्रोजेक्ट को हरी झंडी नहीं मिल पाई। डबल लाइन रेलवे ट्रैक होने से लखनऊ से मुरादाबाद के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही एक ही समय में ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है। वहीं मुरादाबाद-चंदौसी रेललाइन के दोहरीकरण के लिए सर्वे हो चुका है। 2021 में रेलवे को मुरादाबाद यार्ड के विकास व मुरादाबाद-चंदौसी रेललाइन के दोहरीकरण के लिए 440 करोड़ रुपये का बजट मिला था।  अब आम बजट 2025-26 में उम्मीद है कि इस रेलखंड के दिन बहुरेंगे। मुरादाबाद से चंदौसी तक 45 किमी व चंदौसी से बरेली तक 70 किमी के हिस्से का दो चरणों में दोहरीकरण किया जाएगा। बरेली होते हुए गुजरने वाली दिल्ली-लखनऊ मुख्य रेल लाइन पर ट्रेनों का काफी दबाव रहता है। बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ के बीच रेल लाइन सिंगल है। चंदौसी से एक लाइन मुरादाबाद और एक अलीगढ़ जाती है। बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण की कवायद 2019 में शुरू हुई थी। सर्वे और सर्वेक्षण समेत अन्य औपचारिकताओं के बाद इस रेल लाइन को सरकार ने स्वीकृति दे दी। 2023.24 के बजट में इस लाइन की अनुमानित लागत 2.286 करोड़ स्वीकृत की गई।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस भूमि पर बनेगा दीवानी न्यायालय, जाने पूरी जानकारी

अभियान के तहत बदलेगी रेल सेवा की सूरत

केंद्र सरकार ने 2024-25 के रेल बजट में 178 किमी. की बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ के साथ 45 किमी. की चंदौसी.मुरादाबाद रेल लाइन के लिए भी बजट स्वीकृत किया है। बरेली.चदौसी.अलीगढ़ं रेल लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू कराने के लिए 40 लाख रुपये का शुरुआती बजट जारी हुआ है। चंदौसी से एक लाइन मुरादाबाद और एक अलीगढ़ जाती है। इस रूट के दोहरीकरण के लिए साल 2019 में कवायद शुरू की गई थी। सर्वे और सर्वेक्षण समेत अन्य औपचारिकताओं के बाद सरकार ने स्वीकृति दे दी। विभाग के अनुसार 2023-24 के बजट में इस लाइन की अनुमानित लागत 2.286 करोड़ स्वीकृत की गई। केंद्र सरकार ने 2024-25 के रेल बजट में 178 किमी. की बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ के साथ 45 किमी. चंदौसी मुरादाबाद रेल लाइन के लिए भी बजट स्वीकृत किया है। बरेली.चंदौसी.अलीगढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए शुरुआती बजट जारी हुआ है। मुरादाबाद से लखनऊ के बीच आठ समपार फाटक की इंटरलॉकिंग होगी। पिलखुआ.डासना स्टेशन पर नई रेलवे क्रॉसिंग के संसाधन विकसित होंगे। मंडल में अभी भी 183 समपार फाटक हैं जिसमें, 13 गेट को बंद किया जाएगा। मुरादाबाद.गाजियाबाद और सहारनपुर क्षेत्र में आठ कम ऊंचाई वाले पुल का निर्माण होगा। लक्सर के समपार फाटक संख्या504., की जगह भूमिगत रास्ता बनाया जाएगा। लक्सर और सहारनपुर रेल खंड में फाटक संख्या 512 पर चार स्तर का ऊपरगामी सेतु बनाया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह का कहना है कि पिंक बुक की परियोजनाओं का अध्ययन किया जा रहा है। बजट में सभी परियोजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। ऐसे में अभियान चलाकर रेल के सुदृढ़ीकरण, तकनीकी संसाधनों के विस्तार और विभागीय परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। यात्री सुविधा के विस्तार और विभाग की परिसंपत्तियों का अनुरक्षण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले के चमकेंगे 14 गाँव, 8 लेन का Expressway हो रहा तैयार

 

यह भी पढ़ें: यूपी में महाकुंभ से जब आए वापस लेते आईए मुफ़्त में मिलने वाली यह चीजें, घर में रखना माना जाता है शुभ

On

ताजा खबरें

यूपी के इस रूट की रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण !
यूपी इस जिले में यूपी पुलिस नहीं करेगी तुम’ और ‘तू’ कहकर बात, ‘कहेगी 'आप' देगी सम्मान
मनकापुर से खलीलाबाद के बीच में बिछेगी 4 रेल लाइन, सर्वे शुरू
12 जनवरी से अपने गाँव में बुला सकते है UPSRTC की बस, बस करना होगा यह काम
यूपी के इस जिले में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, योगी ने किया नये स्टेडियम की घोषणा
यूपी में महाकुंभ से जब आए वापस लेते आईए मुफ़्त में मिलने वाली यह चीजें, घर में रखना माना जाता है शुभ
यूपी में किसानों के लिए बड़ी राहत, रात में भी होगा अब यह काम
यूपी में इस भूमि पर बनेगा दीवानी न्यायालय, जाने पूरी जानकारी
यूपी के इस जिले से इन जिलों के लिए शुरू होगी उड़ान सेवा
UP Board: बोर्ड पेपर को लेकर बड़ी खबर, छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी जारी