यूपी के इस जिले से इन जिलों के लिए शुरू होगी उड़ान सेवा
हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ने से गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ को बड़ा लाभ मिलेगा
हिंडन एयरपोर्ट पर सालाना 60 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को उड़ान सेवा का पर्याप्त लाभ नहीं मिल रहा है। इसकी वजह ज्यादातर फ्लाइट का कैंसिल हो जाना है। इसकी वजह से एक तरफ दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ सालना 60 करोड़ रुपये का नुकसान सरकार को हो रहा है।
गाजियाबाद से शुरू होंगी यूपी के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान
हिंडन एयरपोर्ट से नियमित उड़ान सेवा शुरू कराने को लेकर सांसद अतुल गर्ग लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर उड़ान सेवा शुरू न होने के संबंध में जानकारी मांगी थी। उन्होंने एयरपोर्ट पर होने वाले सालाना खर्च का ब्यौरा भी मांगा था। हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक जो कंपनियां उड़ा सेवा शुरू करने में रूचि दिखा चुकी हैं, उन कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। कंपनियों से कहा गया है कि मुख्यालय में आवेदन करें। हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ने से गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ को बड़ा लाभ मिलेगा। मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने मेरठ वालों के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट आना काफी आसान हो गया है। अयोध्या और लखनऊ के साथ ही गोवा, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु के अलावा अयोध्या और बनारस के लिए भी फ्लाइट शुरू करने पर एयरपोर्ट प्रबंधन गंभीरता से काम कर रहा है। गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ानों की शुरुआत तो हुई, लेकिन लगातार उड़ानों का दायरा सिमट रहा है, सिविल टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों को जोड़ने की कवायद सांसद अतुल गर्ग ने शुरू की है, जुलाई में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने गाजियाबाद के सासंद अतुल गर्ग को सिविल एंक्लेव हिंडन हवाई अड्डा सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था। लंबे समय से गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से लखनऊए अयोध्याए प्रयागराज वाराणसी आदि के लिए उड़ानों का संचालन की मांग हो रही है। दरअसल डायल जीएमआर (दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के दिल्ली हाईकोर्ट से वाद वापस लेने के बाद हिंडन एयरपोर्ट से लंबी कमर्शियल उड़ानों का रास्ता साफ हो गया है। एपीडी (एयर पैसेंजर डयूटी) उमेश यादव ने इस बात की पुष्टि की है। हिंडन एयरपोर्ट से अगले दो माह में लखनऊ और अयोध्या समेत छह शहरों को उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली मुख्यालय में बुधवार को हुई बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई और कई अहम फैसले लिए गए। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि पूर्व में मिले आवेदनों के आधार पर उड़ान सेवा शुरू की जाए। वहीं जब अतुल गर्ग से सवाल किया गया कि लंबे वक्त के बाद गाजियाबाद को स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद के तौर पर मिला है तो क्या इसका फायदा गाजियाबाद को मिलेगा अतुल गर्ग ने जवाब में कहा ऐसा नहीं है, पहले भी गाजियाबाद को बहुत फायदा हुआ है, जो थोड़ा बहुत रह गया है उसे अब हम पूरा करेंगे, पहले भी गाजियाबाद में बहुत काम हुए हैं और आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे।उड्डयन मंत्री से चल रही बातचीत
हिंडन से उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की जल्द शुरुआत होगी। उड्डयन मंत्री से लगातार बातचीत हो रही है, जल्द उड्डयन मंत्री से मुलाकात करूंगा। अगर जरूरत पड़ती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करुंगा हमारा प्रयास रहेगा कि प्रयागराज, अयोध्या और काशी के लिए जल्द हवाई सेवा की शुरुआत हो। हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक सबसे पहले अयोध्या और लखनऊ को उड़ान सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो अगले दो में संभव है। बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान नहीं हैं लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध है। मार्च तक अयोध्या और लखनऊ के साथ ही बेंगलुरु समेत चार शहरों को सीधी उड़ान सेवा शुरू किए जाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके बाद प्रयागराज, बनारस और अहमदाबाद की बारी आएगी। डायल जीएमआर और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी कमर्शियल उड़ानों के विवाद पर ब्रेक लगने के बाद आधा दर्जन शहरों को उड़ान सेवा के प्रयास शुरू हो गए हैं। जल्द ही गाजियाबाद के लोगों को देश के कुछ और शहरों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। गाजियाबाद के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को इसका लाभ होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अगस्त, 2024 बेगलुरू, गोवा, चेन्नई और कोलकाता की उड़ान शुरू करने वाली थी, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के कारण इस प्रस्ताव पर काम नहीं हो सका था, अब इन शहरों को भी उड़ान सेवा शुरू हो सकेगी।