यूपी में इस भूमि पर बनेगा दीवानी न्यायालय, जाने पूरी जानकारी
सिविल कोर्ट का नया भवन सदर तहसील क्षेत्र के लोहरामऊ ग्राम पंचायत और लम्भुआ तहसील क्षेत्र के मिश्रपुर.पुरैना ग्राम पंचायत के किसानों से ली जा रही है
अंग्रेजी हुकूमत में बनें करीब सौ साल से भी ज्यादा पुराने भवन में संचालित सिविल कोर्ट; दीवानी न्यायालय, के नए भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए राजस्व महकमा जुट गया है।
सदर और लम्भुआ तहसील क्षेत्र में बनेगा सिविल कोर्ट का नया भवन
सिविल कोर्ट का नया भवन सदर तहसील क्षेत्र के लोहरामऊ ग्राम पंचायत और लम्भुआ तहसील क्षेत्र के मिश्रपुर.पुरैना ग्राम पंचायत के किसानों से ली जा रही है, जो करीब 40 एकड़ होगी। राजस्व कर्मी गांवों में भूस्वामियों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लम्भुआ तहसील क्षेत्र के ग्राम मिश्रपुर.पुरैना से 15 एकड़ जमीन लेने की तैयारी है, जिसमें से ढाई एकड़ जमीन सरकारी यानी कि बंजर जमीन है, बाकी साढ़े बारह एकड़ जमीन किसानों से ली जायेगी। दीवानी अदालत का नया भवन लखनऊ-वाराणसी हाईवे किनारे भदैंया के मिश्रपुर पुरैना और लोहरामऊ गांव की संयुक्त भूमि पर बनाया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश पर करीब 14 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत की जाएगी। बुधवार को प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों की टीम ने मौके का मुआयना किया। शहर के सिविल लाइंस में संचालित दीवानी न्यायालय में वादकारियों व अदालत की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे शहर से बाहर ले जाने की कवायद हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू की गई है। लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। मिश्रपुर पुरैना और लोहरामऊ के आसपास के लोगों को परोक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। किसानों ने भी यहां दीवानी न्यायालय बनने पर खुशी जताई है।
गांव में भवन के लिए जमीन चिन्हित
सिविल कोर्ट जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र में जाने से शहरवासियों को 24 घण्टे लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और वाहनों से निकलने वाले धुंए से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। सालभर पहले राजस्व टीम ने भदैंया विकास खंड व लंभुआ तहसील के मिश्रपुर पुरैना और सदर तहसील के लोहरामऊ की 14 हेक्टेयर भूमि को दीवानी न्यायालय के लिए प्रस्तावित किया था। बुधवार शाम जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ल ने अधीनस्थ अधिकारियों तथा मुख्य राजस्व अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी लंभुआ मंजुल मयंक के साथ दोनों गांवों का मौका मुआयना किया। एसडीएम लंभुआ मंजुल मयंक ने बताया कि हाल ही में संबंधित ग्राम पंचायत की जमीन के बैनामे पर रोक लगा दी गई है। मुख्य राजस्व अधिकारी बोले. मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने बताया कि सिविल कोर्ट के नए भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सदर तहसील के लोहरामऊ गांव और लम्भुआ तहसील क्षेत्र के मिश्रपुर.पुरैना गांव में भवन के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है।