बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad

इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रहे मिशेल स्टार्क, जिन्होंने डीसी के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने एसआरएच के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। अपनी रफ्तार के आगे उन्होंने ट्रेविस हेड को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यही वजह रही कि एसआरएच की टीम मात्र 163 रन ही बना सकी और डीसी के लिए जीत के लिए 164 रन का आसान लक्ष्य था।
पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की वजह से डीसी ने लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया। फैफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद जैक फ्रेजर-मैगर भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल आए और मोहम्मद शमी के ओवर में आक्रामक शॉट्स खेले। हालांकि, जिशान अंसारी की गेंद पर केएल राहुल क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन तब तक डीसी पूरी तरह से मैच में सेट हो चुकी थी।
इसके बाद अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में उनके गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। फैफ डु प्लेसिस, जैक फ्रेजर-मैगर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने रन बनाए, जो डीसी के लिए अच्छी बात रही। पहले मैच में उनके ओपनर नहीं चले थे, लेकिन इस बार ओपनिंग जोड़ी ने भी रन बनाकर टीम को मजबूती दी।
मिशेल स्टार्क की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इकोनॉमी 9.55 रही। स्टार्क, जो डीसी के प्रमुख गेंदबाज हैं, ने इस जीत में अहम योगदान दिया और एसआरएच के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबलों में डीसी के खिलाड़ी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।