फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर

फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन  क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर
Black and Ivory Modern Name YouTube Channel Art_20250330_105627_0000

देखो यह बात सच है कि जब बारी तिरंगे की होती है तो रोहित शर्मा से बेहतर इंटेंट किसी खिलाड़ी का नजर नहीं आता जब बात तिरंगे की होती है तो रोहित शर्मा से ज्यादा सेल्फलेस कोई नजर नहीं आता लेकिन सवाल आज ये है कि क्या आईपीएल के गोट अब रोहित नहीं रह गए मतलब हो सकता है हो सकता है कि रोहित शर्मा अगले कुछ मैच में किसी में अर्शतक मार दे 

लेकिन क्या रोहित शर्मा के अंदर आईपीएल को लेकर भूख है ही नहीं और अब जब वह कप्तान नहीं है तो बड़े अलग थलक से नजर आते हैं टीम में वो मतलब रोहित भाई को लेके बड़ा मजाक उड़ रहा था अच्छा नहीं लग रहा था हमको लेकिन पढ़ने मारा था कि रोहित शर्मा के किसी फैन ने कहा कि यार रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है चारप मिनट फ्री में आता है रोहित भाई चारप गेंद से ऊपर खेलते हैं नहीं सीएसके के सामने खलील अहमद ने डंडा उखाड़ दिया था और यहां पर गुजरात के सामने फिर वो आउट हो गए 

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने जीता अपना पहला मैच, हार्दिक पांड्या ने कहां यह खिलाड़ी न होता तो..

सिराज भाई से अब खलील और सिराज अगर रोहित शर्मा का विकेट निकाल रहे हैं तो फिर कुछ तो मामला गड़बड़ है और ये खाली एक मैच की कहानी नहीं है में रोहित भाई लगातार फ्लॉप है आठ रन जीरो रन 19 रन बीच में एक पारी आई थी अच्छी फिर चार रन 11 रन चार रन आठ रन छह रन मतलब आखिरी नौ में से छह पारी सिंगल डिजिट पे हैं और हमको नहीं अच्छा लग रहा है ये मतलब टू बी ऑनेस्ट ये डिसपॉइंटिंग है ये एक्चुअली डिसपॉइंटिंग है और इसीलिए सवाल है कि क्या बल्लेबाज के तौर पर रोहित इन इफेक्टिव हो गए हैं क्योंकि जब वो कैप्टेंसी के कॉम्बिनेशन में आते थे तब कहानी फिर भी जायज थी क्या रोहित भाई कैप्टेंसी में मैच जीता देते हैं लेकिन अब जब मुंबई के वह कैप्टन नहीं है केवल प्लेयर हैं तो क्या वो इनफेक्टिव है क्या टीम में उनकी जगह जायज है 2021 के बाद 59 इनिंग खेली है 1046 रन है 24 का एवरेज है 132 का स्ट्राइक रेट है 

यह भी पढ़ें: आईपीएल में इस फ्रैन्चाइज़ के तेजी से बढ़े फॉलोवर, पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त उछाल

यकीन मानिए कोई और प्लेयर होता तो ड्रॉप हुआ आखिरी 121l इनिंग में रोहित भाई के 2868 रन है 24 का एवरेज है 129 का स्ट्राइक रेट है यही मैं कह रहा हूं कि ये स्ट्स रो हिट शर्मा वाले नहीं है और मैं ब्लू जर्सी इंडियन टीम की और ब्लू जर्सी एमआई की डिफरेंशिएट कर रहा हूं इंडियन टीम में रोहित शर्मा कोई तोड़ नहीं है बड़े खिलाड़ी हैं वो बड़े खिलाड़ी हैं रोहित ने सिराज को लेकर कहा था इनफेक्टिव है सिराज भाई ने बोल्ड मार दिया रोहित भाई आईपीएल में 80 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं और आईपीएल की हिस्ट्री में जितने भी खिलाड़ी हैं उनमें सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है उनके बाद दिनेश कार्तिक हैं 72 बार फिर विराट कोहली साहब है उथप्पा है 57 टाइम्स शिखर है 56 टाइम्स बट 80 बहुत ज्यादा होता है यार बहुत ज्यादा होता है रोहित शर्मा ने आईपीएलl में 6636 रन बनाए हैं ओवरऑल स्ट्राइक रेट 129 का है व्हिच इज नॉट ग्रेट मतलब कहते वक्त बुरा लग रहा है लेकिन सच यह है कि जब रोहित शर्मा से कैप्टेंसी छीन ली गई है तो बहुत मुश्किल लगता है उनकी प्लेस टीम में देखने के लिए वो ब्रांड रोहित पे खेल रहे हैं नाम जो रोहित शर्मा का है उस पे खेल रहे हैं अदरवाइज कोई नया लड़का रिप्लेस कर देता है एंड दैट दिस इज डिसहार्टनिंग दिस इज डिसपॉइंटिंग इसी वजह से मुंबई हारी 

हां इसी वजह से हारे यार धोनी के रिटायरमेंट में बड़ा हंगामा हुआ था लेकिन रोहित के रिटायरमेंट को लेकर भी अब सुगबुगाहट तेज हो गई ही इज़ 38 और ये फॉर्म बड़ी डिसपॉइंटिंग फॉर्म है मतलब जिस तरह से वो आउट हुए यार फिर फील्डिंग करने का उनका मन नहीं करता कई बार कई बार वो केवल इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल चले आते हैं हालांकि रोहित भाई मैं फिर कह रहा हूं टीम इंडिया के लिए अलग है बट अभी वो थोड़ा डिसपॉइंट देने लगे हैं

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में मुख्यमंत्री योगी ने सैकड़ों परियोजना का किया लोकार्पण
मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी
यूपी में पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने दिया यह निर्देश
बस्ती वालों के लिए बुरी खबर, टोल प्लाजा पर बढ़ गया मंथली पास का रेट, जानें- अब कितना देना होगा?
Aaj Ka Rashifal 1 April 2025: आज का राशिफल सिंह, मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, धनु, वृषभ, तुला, मकर, कन्या, मीन Horoscope
यूपी में अब खुलेंगे नए तरीके के स्कूल, एक ही जगह KG से 12th तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने किया ऐलान
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रजिस्टर्ड वकीलों के लिए बड़ी खबर, इस काम के लिए मिलेंगे 51,000 रुपये
UP: 13 गांवों के भूमि अधिग्रहण के लिए अपडेट, रेलवे को मिला यह पत्र
यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज
आईपीएल में इस फ्रैन्चाइज़ के तेजी से बढ़े फॉलोवर, पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त उछाल