फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर

लेकिन क्या रोहित शर्मा के अंदर आईपीएल को लेकर भूख है ही नहीं और अब जब वह कप्तान नहीं है तो बड़े अलग थलक से नजर आते हैं टीम में वो मतलब रोहित भाई को लेके बड़ा मजाक उड़ रहा था अच्छा नहीं लग रहा था हमको लेकिन पढ़ने मारा था कि रोहित शर्मा के किसी फैन ने कहा कि यार रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है चारप मिनट फ्री में आता है रोहित भाई चारप गेंद से ऊपर खेलते हैं नहीं सीएसके के सामने खलील अहमद ने डंडा उखाड़ दिया था और यहां पर गुजरात के सामने फिर वो आउट हो गए
यकीन मानिए कोई और प्लेयर होता तो ड्रॉप हुआ आखिरी 121l इनिंग में रोहित भाई के 2868 रन है 24 का एवरेज है 129 का स्ट्राइक रेट है यही मैं कह रहा हूं कि ये स्ट्स रो हिट शर्मा वाले नहीं है और मैं ब्लू जर्सी इंडियन टीम की और ब्लू जर्सी एमआई की डिफरेंशिएट कर रहा हूं इंडियन टीम में रोहित शर्मा कोई तोड़ नहीं है बड़े खिलाड़ी हैं वो बड़े खिलाड़ी हैं रोहित ने सिराज को लेकर कहा था इनफेक्टिव है सिराज भाई ने बोल्ड मार दिया रोहित भाई आईपीएल में 80 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं और आईपीएल की हिस्ट्री में जितने भी खिलाड़ी हैं उनमें सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है उनके बाद दिनेश कार्तिक हैं 72 बार फिर विराट कोहली साहब है उथप्पा है 57 टाइम्स शिखर है 56 टाइम्स बट 80 बहुत ज्यादा होता है यार बहुत ज्यादा होता है रोहित शर्मा ने आईपीएलl में 6636 रन बनाए हैं ओवरऑल स्ट्राइक रेट 129 का है व्हिच इज नॉट ग्रेट मतलब कहते वक्त बुरा लग रहा है लेकिन सच यह है कि जब रोहित शर्मा से कैप्टेंसी छीन ली गई है तो बहुत मुश्किल लगता है उनकी प्लेस टीम में देखने के लिए वो ब्रांड रोहित पे खेल रहे हैं नाम जो रोहित शर्मा का है उस पे खेल रहे हैं अदरवाइज कोई नया लड़का रिप्लेस कर देता है एंड दैट दिस इज डिसहार्टनिंग दिस इज डिसपॉइंटिंग इसी वजह से मुंबई हारी
हां इसी वजह से हारे यार धोनी के रिटायरमेंट में बड़ा हंगामा हुआ था लेकिन रोहित के रिटायरमेंट को लेकर भी अब सुगबुगाहट तेज हो गई ही इज़ 38 और ये फॉर्म बड़ी डिसपॉइंटिंग फॉर्म है मतलब जिस तरह से वो आउट हुए यार फिर फील्डिंग करने का उनका मन नहीं करता कई बार कई बार वो केवल इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल चले आते हैं हालांकि रोहित भाई मैं फिर कह रहा हूं टीम इंडिया के लिए अलग है बट अभी वो थोड़ा डिसपॉइंट देने लगे हैं