मैदान मे भिड़े हार्दिक पांड्या और शाई किशोर एक दूसरे को घुरा और कह दी ऐसी बात

मैदान मे भिड़े हार्दिक पांड्या और शाई किशोर एक दूसरे को घुरा और कह दी ऐसी बात
Mumbai vs Gujarat match me bawal

मुंबई और गुजरात के मुकाबले में हार्दिक पांड्या साईं किशोर आपस में भिड़ते नजर आए और लोगों को फिर वही लगा कि अभी थोड़ी देर पहले ही तो हार्दिक पांड्या के लिए गुजरात वालों ने तालियां बजाई थीं और यहां पर गुजरात के ही खिलाड़ी से वो लड़ते नजर आए। वो खिलाड़ी जो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल चुका है, उसके बावजूद भी जिस तरीके से मैच का 15वां ओवर था, साईं किशोर गेंदबाजी कर रहे थे और हार्दिक पांड्या को समझ में कुछ नहीं आ रहा था। बॉल को खेलते हैं और उसके बाद जिस तरीके से उन्होंने खेला, साईं किशोर बॉल को पकड़ते हैं और घूरकर देखते हैं, उधर से हार्दिक पांड्या भी पलटवार करते हैं। बाद में हार्दिक पांड्या कुछ कहते हैं, फैंस ने कहा कि उन्होंने शायद गाली दी। मामला लगा कि शायद और ज्यादा बढ़ेगा, लेकिन मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या साईं किशोर को गले लगाते दिखते हैं। गले जरूर लगाते हैं, लेकिन अगर आप आई कॉन्टैक्ट देखेंगे तो वह बहुत क्लियर नहीं रहता।

मुकाबले के बाद जिस तरीके से बातें कही जाने लगीं कि क्या साईं किशोर और हार्दिक पांड्या की कुछ पुरानी दुश्मनी है? क्या कुछ ही बॉल डॉट खेलने के बाद हार्दिक पांड्या गर्म हो गए? लेकिन मैच के बाद जो साईं किशोर ने कहा, वो इस पूरी लड़ाई में आपको अच्छा लगेगा, क्योंकि साईं किशोर ने कहा कि हार्दिक पांड्या मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए। मैदान के अंदर कोई भी प्रतिद्वंदी हो सकता है, लेकिन हम चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते हैं। हम अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं। मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि मेरे सामने कोई भी बड़ा खिलाड़ी हो, मैं उसे सिर्फ एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखता हूं, न कि उसकी उपलब्धियों के आधार पर।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी

इस मुकाबले में गुजरात की शानदार गेंदबाजी रही। उन्होंने अपने पुराने कप्तान, जो इस टीम को छोड़कर गए, उन्हें हराया। अगर आप इतिहास देखें तो गुजरात की टीम ने हमेशा मुंबई को गुजरात में हराया है। इस मुकाबले के नतीजे के बाद पॉइंट्स टेबल में मुंबई के लिए झटका ही है।

अगर आप पॉइंट्स टेबल देखें तो नंबर वन पर आरसीबी कायम है, दो मुकाबलों में दो जीत, चार पॉइंट्स हैं। वहीं, एलएसजी दो में एक जीत, दो पॉइंट्स और उनका रन रेट प्लस में है, जिससे वे नंबर दो पर हैं। नंबर तीन पर गुजरात की टीम दो मुकाबले और दो पॉइंट्स के साथ है। हालांकि, जो पहला मुकाबला हारे थे, वो भी लगभग जीता हुआ मुकाबला था। गुजरात की टीम का बैलेंस और फॉर्म जबरदस्त है।

वहीं, नंबर चार पर पंजाब, पांच पर दिल्ली, छह पर हैदराबाद, सात पर केकेआर और उसके नीचे अगर आप देखेंगे तो आठ पर सीएसके, नौ पर एमआई और दस पर आरआर हैं। यानी कि जो टीमें कभी ना कभी ट्रॉफी जीत चुकी हैं, वो इस बार नीचे चल रही हैं। राजस्थान ने पहली ट्रॉफी जीती थी, एमआई ने पांच, सीएसके ने पांच, केकेआर ने तीन और हैदराबाद ने भी एक ट्रॉफी जीती है। इस बार ऐसा लग रहा है कि पॉइंट्स टेबल के अनुसार कोई नई टीम ट्रॉफी जीत सकती है।

मुंबई को अब सोचने की जरूरत है। हार्दिक गुस्सा दिखा रहे हैं, लेकिन टीम का प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है। इतने बदलाव हुए, इतना बवाल हुआ, लेकिन अगर नतीजा वही रहा तो फैंस नाराज होंगे। खासकर मुंबई के फैंस, जिनकी फॉलोइंग बहुत मजबूत थी, उसमें गिरावट देखी जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि मुंबई इस बार पलटवार कर पाएगी या नहीं।

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में मुख्यमंत्री योगी ने सैकड़ों परियोजना का किया लोकार्पण
मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी
यूपी में पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने दिया यह निर्देश
बस्ती वालों के लिए बुरी खबर, टोल प्लाजा पर बढ़ गया मंथली पास का रेट, जानें- अब कितना देना होगा?
Aaj Ka Rashifal 1 April 2025: आज का राशिफल सिंह, मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, धनु, वृषभ, तुला, मकर, कन्या, मीन Horoscope
यूपी में अब खुलेंगे नए तरीके के स्कूल, एक ही जगह KG से 12th तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने किया ऐलान
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रजिस्टर्ड वकीलों के लिए बड़ी खबर, इस काम के लिए मिलेंगे 51,000 रुपये
UP: 13 गांवों के भूमि अधिग्रहण के लिए अपडेट, रेलवे को मिला यह पत्र
यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज
आईपीएल में इस फ्रैन्चाइज़ के तेजी से बढ़े फॉलोवर, पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त उछाल