कल के मैच मे GT की शानदार जीत साई सुदर्शन की जबरदस्त पारी

कल के मैच मे GT की शानदार जीत साई सुदर्शन की जबरदस्त पारी
Black and Ivory Modern Name YouTube Channel Art_20250330_085944_0000

कंसिस्टेंसी हो तो साईं सुदर्शन जैसी बाकी खेल तो सब रहे है यार ये लड़का मतलब कुछ अलग लेवल पर खेल रहा है गुजरात और मुंबई के मैच में जो डिफरेंस था वह साई सुदर्शन थे क्योंकि जैसा साई खेल रहे थे अगर ऐसा रोहित या रिकल खेलते तो मैच पलट जाता साईं सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए जबरदस्त बल्लेबाजी की मैच को बांध कर रखा और बताया यार कि यंग ब्लड में वह कमाल के दोनों मैच में पहला मैच पंजाब वाला याद कीजिए 41 गेंद पर 74 उससे पहले जो मैच आखरी खेला उस शतक मारा था 41 पर 74 41 पर 63 साई सुदर्शन एक्चुअली में कंसिस्टेंसी का नया नाम बन चुके और यह यह बहुत खतरनाक है

अगर गुजरात टाइटन ने पावर प्ले में 6 ओवर 66 बनाए तो व साई सुदर्शन की वजह से भी थे लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर किया आखिरी मैच जो उन्होंने सीएसके के सामने खेला था उसमें शतक लगाया था और उसके बाद अब दो मैच में 70 में और 60 में पारिया साईं सुदर्शन एक्चुअली में गुजरात टाइटंस की बैकबोन बन चुके हैं क्योंकि गुजरात में शुभमन गिल चले बटलर चले यह देखने वाली बात हो गई लेकिन साईं सुदर्शन का पता है वोह चलेंगे आखिरी 29 पारियों में से 28 पारी में उसने डबल डिजिट में बनाए सिर्फ एक बार सिंगल डिजिट में उसने रन बनाए परट पीआर क्योंकि इतना स्ट्रांग नहीं है इसलिए इतनी बातें नहीं होती है

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी

इसीलिए हमें लगा कि इस वीडियो के माध्यम से साई सुदर्शन के रनों को हम बताएं कि यार क्या कमाल का लड़का इसके बारे में बातें होनी चाहिए उसकी कंसिस्टेंसी पीक पर है चार आईपीएल सीजन में सिर्फ एक पारी है जहां पर साईं सुदर्शन ने सिंगल डिजिट में रन बनाए 2023 के बाद से इस लड़के ने 22 पारी में 1000 प्लस रन बनाए जिसमें इसका एवरेज 52 प्लस है और स्ट्राइक रेट 150 के आसपास है च इज फिनोम फिनोम एंड दैट इज वई आईम से कंसिस्टेंसी हो तो साईं सुदर्शन जैसे बाकी खेल तो सब रहे यह लड़का इंडिया के ओडीआई फॉर्मेट में मुझे लगता है जगह डिजर्व करता है और अगर इसको मौका मिलेगा तो यह जबरदस्त खेलेगा टी20 का जिक्र इसलिए नहीं कर रहा हूं टी20 में थोड़ा सा साइंस सुदर्शन के स्ट्राइक रेट को लेकर हो अभी भी 145 48 का स्ट्राइक रेट है हालाकि एवरेज बहुत खतरनाक है बट फिर भी अगर इसमें थोड़ा सा यह इंप्रूव कर लेते हैं तो फिर यह जबरदस्त हो जाएंगे

यह भी पढ़ें: आईपीएल में इस फ्रैन्चाइज़ के तेजी से बढ़े फॉलोवर, पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त उछाल

अभी इंडिया के पास क्योंकि ओपनिंग में बहुत बवाल है बहुत सारे खिलाड़ी हैं संजू सैमसन हो गए अभिषेक शर्मा हो गए जो जैसवाल हो गए जो 170 प्लस खेलते हैं और क्योंकि गिल खुद इसी स्ट्राइक रेट के आसपास खेलते हैं इसलिए साइंस दर्शन का मामला ना बने बट वनडे में लेफ्ट राइट में जबरदस्त प्लेयर है 27 पार में अगर आप सिर्फ एक पारी सिंगल डिजिट खेलते हैं 52 प्लस का एवरेज मेंटेन करते हैं न बार 50 प्लस जाते हैं तो यार क्या चाहिए आपको क्या चाहिए मैं फिर कह रहा हूं अगर साई सुदर्शन ने सिर्फ अपने स्ट्राइक रेट पर थोड़ा सा और काम कर लिया तो वह आईपीएल के ऑल टाइम ग्रेड प्लेयर में से बन सकता है क्योंकि टी20 फॉर्मेट में कंसिस्टेंसी कोई बात ही नहीं करतायार और साई हर मैच में कंसिस्टेंसी दिखाते हैं आप याद करो वो वाला आईपीएल 2023 का जिसमें सीएस के सामने हार गए थे उसमें भी इसने मारे थे पिछले साल भी इसने आखिरी में शतक मारा था हर बार हर बार यह लड़का रन बनाता है और इसी वजह से ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल नंबर दो पर है

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने जीता अपना पहला मैच, हार्दिक पांड्या ने कहां यह खिलाड़ी न होता तो..

2023 के बाद जैसा हमने बताया आपको 362 रन 2023 में 51 का एवरेज आईएल 2024 में 527 रन और आईपीएल 2025 में 37 रन कमाल की फॉर्म न्यू मिस्टर कंसिस्टेंट ऑफ गुजरात टाइटंस आखिरी छह इनिंग अगर आपको बताऊ मैं 39 गेंद पर 65 जो इस मैच में बना नहीं इस 41 पर 63 बना 41 प 63 इस मैच में पिछले मैच में 41 प 74 उससे पहले लास्ट ईयर जो मैच खेला था 51 बॉल 103 सिर्फ एक मैच उससे पहले फ्लॉप है उसके पहले 49 बॉल 84 39 बॉल 65 दिस इज मैडस एब्सलूट मैडस आखिरी छह पारियों में पांच अर्श तक दैट इज साइ सुदर्शन फॉर यू अगर आप 30 प्लस स्कोर की बात करोगे तो विराट और यह बराबर थे पिछले साल अद्भुत कहानी इस लड़के की यार अद्भुत कहानी इसीलिए मैं कह रहा हूं कि इस लड़के पर नजर रखिए इसको भी थोड़ी रिस्पेक्ट दीजिए इसका सोशल मीडिया पीआर इतना स्ट्रांग नहीं है लेकिन यह लड़का कंसिस्टेंसी की दुकान है रन मशीन है

सिचुएशन के हिसाब से खेलता है साईं सुदर्शन वो खिलाड़ी है जिस पर भरोसा किया जा सकता है और इसी वजह से मुंबई हारी है साल बदला कहानी नहीं बदली और खिलाड़ियों के बारे में अक्सर कहा जाता है कोई आदमी दूसरे सीजन में रन बनाए तो वह लंबी रेस घोड़ा है साईं सुदर्शन तीसरे सीजन में रन बना रहे हैं बहुत बहुत बहुत लंबी रेसा घोड़ा है साईं सुदर्शन

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में मुख्यमंत्री योगी ने सैकड़ों परियोजना का किया लोकार्पण
मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी
यूपी में पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने दिया यह निर्देश
बस्ती वालों के लिए बुरी खबर, टोल प्लाजा पर बढ़ गया मंथली पास का रेट, जानें- अब कितना देना होगा?
Aaj Ka Rashifal 1 April 2025: आज का राशिफल सिंह, मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, धनु, वृषभ, तुला, मकर, कन्या, मीन Horoscope
यूपी में अब खुलेंगे नए तरीके के स्कूल, एक ही जगह KG से 12th तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने किया ऐलान
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रजिस्टर्ड वकीलों के लिए बड़ी खबर, इस काम के लिए मिलेंगे 51,000 रुपये
UP: 13 गांवों के भूमि अधिग्रहण के लिए अपडेट, रेलवे को मिला यह पत्र
यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज
आईपीएल में इस फ्रैन्चाइज़ के तेजी से बढ़े फॉलोवर, पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त उछाल