कल के मैच मे GT की शानदार जीत साई सुदर्शन की जबरदस्त पारी

अगर गुजरात टाइटन ने पावर प्ले में 6 ओवर 66 बनाए तो व साई सुदर्शन की वजह से भी थे लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर किया आखिरी मैच जो उन्होंने सीएसके के सामने खेला था उसमें शतक लगाया था और उसके बाद अब दो मैच में 70 में और 60 में पारिया साईं सुदर्शन एक्चुअली में गुजरात टाइटंस की बैकबोन बन चुके हैं क्योंकि गुजरात में शुभमन गिल चले बटलर चले यह देखने वाली बात हो गई लेकिन साईं सुदर्शन का पता है वोह चलेंगे आखिरी 29 पारियों में से 28 पारी में उसने डबल डिजिट में बनाए सिर्फ एक बार सिंगल डिजिट में उसने रन बनाए परट पीआर क्योंकि इतना स्ट्रांग नहीं है इसलिए इतनी बातें नहीं होती है
अभी इंडिया के पास क्योंकि ओपनिंग में बहुत बवाल है बहुत सारे खिलाड़ी हैं संजू सैमसन हो गए अभिषेक शर्मा हो गए जो जैसवाल हो गए जो 170 प्लस खेलते हैं और क्योंकि गिल खुद इसी स्ट्राइक रेट के आसपास खेलते हैं इसलिए साइंस दर्शन का मामला ना बने बट वनडे में लेफ्ट राइट में जबरदस्त प्लेयर है 27 पार में अगर आप सिर्फ एक पारी सिंगल डिजिट खेलते हैं 52 प्लस का एवरेज मेंटेन करते हैं न बार 50 प्लस जाते हैं तो यार क्या चाहिए आपको क्या चाहिए मैं फिर कह रहा हूं अगर साई सुदर्शन ने सिर्फ अपने स्ट्राइक रेट पर थोड़ा सा और काम कर लिया तो वह आईपीएल के ऑल टाइम ग्रेड प्लेयर में से बन सकता है क्योंकि टी20 फॉर्मेट में कंसिस्टेंसी कोई बात ही नहीं करतायार और साई हर मैच में कंसिस्टेंसी दिखाते हैं आप याद करो वो वाला आईपीएल 2023 का जिसमें सीएस के सामने हार गए थे उसमें भी इसने मारे थे पिछले साल भी इसने आखिरी में शतक मारा था हर बार हर बार यह लड़का रन बनाता है और इसी वजह से ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल नंबर दो पर है
2023 के बाद जैसा हमने बताया आपको 362 रन 2023 में 51 का एवरेज आईएल 2024 में 527 रन और आईपीएल 2025 में 37 रन कमाल की फॉर्म न्यू मिस्टर कंसिस्टेंट ऑफ गुजरात टाइटंस आखिरी छह इनिंग अगर आपको बताऊ मैं 39 गेंद पर 65 जो इस मैच में बना नहीं इस 41 पर 63 बना 41 प 63 इस मैच में पिछले मैच में 41 प 74 उससे पहले लास्ट ईयर जो मैच खेला था 51 बॉल 103 सिर्फ एक मैच उससे पहले फ्लॉप है उसके पहले 49 बॉल 84 39 बॉल 65 दिस इज मैडस एब्सलूट मैडस आखिरी छह पारियों में पांच अर्श तक दैट इज साइ सुदर्शन फॉर यू अगर आप 30 प्लस स्कोर की बात करोगे तो विराट और यह बराबर थे पिछले साल अद्भुत कहानी इस लड़के की यार अद्भुत कहानी इसीलिए मैं कह रहा हूं कि इस लड़के पर नजर रखिए इसको भी थोड़ी रिस्पेक्ट दीजिए इसका सोशल मीडिया पीआर इतना स्ट्रांग नहीं है लेकिन यह लड़का कंसिस्टेंसी की दुकान है रन मशीन है
सिचुएशन के हिसाब से खेलता है साईं सुदर्शन वो खिलाड़ी है जिस पर भरोसा किया जा सकता है और इसी वजह से मुंबई हारी है साल बदला कहानी नहीं बदली और खिलाड़ियों के बारे में अक्सर कहा जाता है कोई आदमी दूसरे सीजन में रन बनाए तो वह लंबी रेस घोड़ा है साईं सुदर्शन तीसरे सीजन में रन बना रहे हैं बहुत बहुत बहुत लंबी रेसा घोड़ा है साईं सुदर्शन