हार्दिक पांड्या की वाइफ फिर से किसके प्यार में है पागल

हार्दिक पांड्या की वाइफ फिर से किसके प्यार में है पागल
Hardik pandya ki wife phir se aana chahti hai hardik ke sath

हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक क्या एक बार फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार है हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक के बाद यह सवाल कई बार सुर्खियों में आए लेकिन कभी इन सवालों का जवाब नहीं मिला लेकिन एक बार फिर यह सवाल वायरल हो रहे हैं और इसकी वजह नताशा स्टेनकोविक के द्वारा दिया गया एक इंटरव्यू है नताशा ने अपनी लव लाइफ के बारे में ऐसा क्या कहा जिसने सबको चौका दिया आइए हम आपको बताते हैं क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टनकोविक का रिश्ता बॉलीवुड फिल्मों जैसा नहीं रहा 2023 में धूमधाम से शादी करने के बाद 2024 में दोनों अलग हो गए हालांकि 

नताशा का कहना है कि पिछला साल उनके लिए काफी ज्यादा मुश्किल भरा था लेकिन इसने उन्हें और समझदार बनाया वोह नई चीजों को आजमाना चाहती है जिसमें प्यार भी शामिल है नताशा मानती है कि सही इंसान से सही समय पर मुलाकात हो जाती है 4 मार्च को अपना जन्मदिन मनाने वाली नताशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह फिर से एक बार प्यार करने के लिए तैयार है उनका मानना है कि सही समय आने पर सही संबंध स्वाभाविक रूप से बनते हैं हम उम्र से नहीं बल्कि अनुभवों से सीखते हैं मैं आने वाले वर्ष को देखती हूं मैं निश्चित रूप से नए अनुभवों अवसरों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं मैं इसके यानी प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं मैं, जो भी जीवन रास्ते में लाता है उसे गले लगाना चाहती हूं मेरा मानना है कि सही समय आने पर सही संबंध स्वाभाविक रूप से बनते हैं

यह भी पढ़ें: फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर

इसका मतलब है कि वह आने वाले साल में नए अनुभव मौके और शायद प्यार के लिए भी तैयार है वो प्यार करने से डरती नहीं है नताशा आगे कहती है मैं सार्थक रिश्तों को महत्व देती हूं जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं मुझे लगता है कि प्यार को मेरी यात्रा की प्रशंसा करनी चाहिए ना कि उसे परिभाषित करना चाहिए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पूर्व पत्नी नताशा की लव लाइफ की खबरें अक्सर सुर्खियां बनी रहती हैं इसका कारण यह रहता है कि दोनों के फैंस उन्हें एक बार फिर से साथ देखना चाहते हैं यहां तक कि एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि ता अभी भी हार्दिक को भूली नहीं है प्यार अभी भी जिंदा है नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के बीच क्या चल रहा है भाई हार्दिक पांड्या और नताशा कृपया कर एक दूसरे की खुशी के लिए ही साथ आ जाए फिर से हार्दिक से शादी कर लो नताशा फैंस

यह भी पढ़ें: कल के मैच मे GT की शानदार जीत साई सुदर्शन की जबरदस्त पारी

अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों फिर से साथ आ सकते हैं हालांकि अभी नताशा और हार्दिक अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं वो दोनों मिलकर अपने बेटे अत्य की परवरिश कर रहे हैं वही हार्दिक पांड्या की लव लाइफ की बात करें तो उनको लेकर अपवाह हैं कि भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ रिलेशनशिप में है इसकी पुष्टि हम नहीं करते लेकिन सोशल मीडिया पर तैरती कुछ तस्वीरें ऐसी अफवाहों को और ज्यादा हवा जरूर देती है

यह भी पढ़ें: बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad

On

ताजा खबरें

बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad
बस्ती में तैनात चार जजों का तबादला, भदोही से दो नए जजों को मिली बस्ती में नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
यूपी में स्कूलों और अभिभावक के लिए बड़ी खबर, इस उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन
Aaj Ka Rashifal 31 March 2025: मेष, मिथुन,कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, वृषभ, कुंभ, तुला,कन्या,मीन,मकर का आज का राशिफल
उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों में यहाँ बनेंगे बाईपास मार्ग, इन तीन प्रस्ताव पर मंजूरी
11.5 किलोमीटर लंबे बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 19 करोड़ रुपए
मृतक के विरूद्ध मुकदमा हास्यास्पद, दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा- महेन्द्रनाथ यादव
योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार
मैदान मे भिड़े हार्दिक पांड्या और शाई किशोर एक दूसरे को घुरा और कह दी ऐसी बात
फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर