SSB की गश्ती पार्टी ने पकड़ा तस्कर, किया गिरफ्तार
Leading Hindi News Website
On

सिद्धार्थनगर. 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की गश्ती पार्टी के जवानों ने प्रतिबंधित सामानो की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा. शनिवार को सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 556(53) के पास भारत-नेपाल सीमा पर जमीर को अवैध रूप से प्रतिबंधित सामान भारत से नेपाल , की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया.
इस बाबत 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है.
On