Cm Yogi Adityanath in Siddharthnagar : सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- 1 जून से जिले में शुरू होगा 18+ वैक्सीनेशन

आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ 58,000 एक्टिव कोविड केस -Cm Yogi Adityanath

Cm Yogi Adityanath in Siddharthnagar : सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- 1 जून से जिले में शुरू होगा 18+ वैक्सीनेशन
CM YOGI ADITYANATH IN SIDDHARTHNAGAR

सिद्धार्थनगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रदेश में इसके अपेक्षित परिणाम भी सामने आ रहे हैं. सीएम ने कहा कि आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि गांव में संक्रमण बहुत फैल गया है. इसके दृष्टिगत हमारे मंत्रीगण एवं प्रभारी, जनपदों में जा रहे हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए जनपदों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है.उन्होंने दावा किया कि प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन सहित हर तबके का व्यक्ति पूरी मजबूती के साथ इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में टेस्ट एवं ट्रीटमेंट को लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया गया है. प्रदेश में अब तक 4.80 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस होंगे. हमने कोविड प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया. आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ 58,000 एक्टिव कोविड केस रह गए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 95% से अधिक हो गया है

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में टेस्टिंग क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 3.47 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं. निगरानी समितियां गांव-गांव जाकर स्क्रीनिंग का कार्य कर रही हैं. लक्षणयुक्त लोगों को मेडिसिन किट वितरित की जा रही हैं. RRT लक्षणयुक्त लोगों का एंटीजन टेस्ट कर रही है. संदिग्ध लोगों के RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. इसका परिणाम है कि पिछले 26-27 दिनों में एक्टिव केसों में लगभग 85% तक की गिरावट आई है

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन

सीएम ने कहा कि सरकार कोविड पर नियंत्रण पाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है.  उत्तर प्रदेश में आज सिर्फ 3,200 पॉजिटिव केस आए हैं. इससे प्रतीत होता है कि हमारा अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन सुरक्षा कवच है. जनपद सिद्धार्थनगर में 01 जून से 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के सभी लोगों हेतु वैक्सीन उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस

सीएम ने कहा कि थर्ड वेव में बच्चों पर सबसे अधिक असर होने की आशंका जताई जा रही है. इसके दृष्टिगत हम लोगों ने अभी से हर जनपद में PICU के गठन की कार्यवाही शुरू कर दी है. सिद्धार्थनगर के CHC में मिनी PICU के निर्माण के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. हर जनपद में हम मेडिसिन किट देने की कार्यवाही शुरू करने जा रहे हैं, जिससे समय पर उपचार की व्यवस्था हो सके. साथ ही नजदीकी इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर में बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसकी भी तैयारियां चल रही हैं.

On

ताजा खबरें

इस शहर में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, आग लगने से 3 लोग घायल – कहीं आपके शहर में तो नहीं?
IPL 2025 एक हफ्ते के लिए सस्पेंड, BCCI का बड़ा फैसला – नए वेन्यू और शेड्यूल जल्द होंगे घोषित
अब पाकिस्तान में नहीं होगा PSL! मैदान पर धमाका और बढ़ती जंग की आहट ने उड़ाए PCB के होश
यूपी के 25 लाख किसानों को मिलेगा यह फायदा, सीएम योगी ने किया ऐलान
यूपी में जल्द शुरू होगा इस सिक्सलेन पुल पर यातायात, बंद हो जाएगा यह पुल
यूपी के 7 एयरफोर्स स्टेशन हाई अलर्ट पर
यूपी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से प्रदेश में बढे़गा रोजगार - मुख्यमंत्री योगी
वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, ऑपरेशन सिंदूर के चलते गाजियाबाद फ्लाइट सेवा ठप
योगी ने लखनऊ से दी चेतावनी, अपराधियों का खानदान नहीं बचेगा
यूपी में किसान सम्मान निधि को लेकर अपडेट, घर पर जाएंगी टीमें