अब पाकिस्तान में नहीं होगा PSL! मैदान पर धमाका और बढ़ती जंग की आहट ने उड़ाए PCB के होश

अब पाकिस्तान में नहीं होगा PSL! मैदान पर धमाका और बढ़ती जंग की आहट ने उड़ाए PCB के होश
Now PSL will not happen in Pakistan! Explosion on the field and the growing threat of war has shocked PCB

पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL अब पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। इसकी बड़ी वजह बनी है भारत और पाकिस्तान के बीच तेजी से बिगड़ते हालात। सीमा पर जिस तरह से तनाव ने युद्ध जैसी स्थिति बना दी है, उसने सिर्फ सियासी ही नहीं, बल्कि खेल की दुनिया को भी हिला दिया है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य तनातनी अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां मिसाइल और ड्रोन से हवाई हमले किए जा रहे हैं। इसी दौरान भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरे माहौल में सबसे ज्यादा चिंता सुरक्षा को लेकर पैदा हो गई है। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने PSL को पाकिस्तान में रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। अब इस सीजन के बचे हुए मुकाबले पाकिस्तान की धरती पर नहीं होंगे।

PSL के मौजूदा सीजन में अब केवल आठ मुकाबले बचे हैं, जिनमें चार लीग मैच और चार प्लेऑफ के मैच शामिल हैं। PCB ने इन सभी मैचों को दुबई में करवाने का निर्णय लिया है।

यह फैसला ऐसे समय लिया गया जब रावलपिंडी के मैदान के पास एक बड़ा धमाका हुआ। बताया गया कि धमाका इतना जोरदार था कि रावलपिंडी स्टेडियम भी उसकी चपेट में आ गया। जिस दिन ये धमाका हुआ, उसी दिन यानी 8 मई को PSL का एक मुकाबला होना था, जिसे तत्काल रद्द करना पड़ा। इसके बाद PCB को मजबूरी में बड़ा फैसला लेना पड़ा।

पीसीबी ने इस पर सफाई दी है कि फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया गया है। हालांकि अभी तक नए शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है।

बताया गया है कि इस्लामाबाद में एक आपात बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और विदेशी खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब PSL के मैच दुबई में आयोजित होंगे।

मोहसिन नकवी ने कहा कि देश में बने हालात को देखते हुए यह फैसला जरूरी हो गया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे अतीत में, वैसे ही इस बार भी PSL के हितधारक खिलाड़ियों और फैंस के हित में साथ आएंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर सिर्फ PSL पर ही नहीं, बल्कि भारत में चल रहे आईपीएल पर भी पड़ा है। बीती रात जब हवाई हमले शुरू हुए, उसी दौरान धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल का मुकाबला चल रहा था। लेकिन जैसे ही ब्लैकआउट हुआ, मुकाबला तुरंत रोक दिया गया।

सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। फैंस को स्टेडियम से बाहर निकलने को कहा गया और खिलाड़ियों को उनके होटल में वापस भेज दिया गया।

यह सब कुछ दर्शाता है कि अब क्रिकेट जैसे शांतिपूर्ण खेल भी वैश्विक राजनीतिक और सैन्य गतिविधियों से अछूते नहीं रह गए हैं। पाकिस्तान में PSL का आयोजन हमेशा से सुरक्षा के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इस बार हालात उससे भी ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं।

PCB का यह फैसला दिखाता है कि देश के भीतर युद्ध जैसे हालात बनने लगे हैं। ऐसे में किसी भी बड़े आयोजन को सुरक्षित तरीके से करवा पाना संभव नहीं रह गया है। PSL का पाकिस्तान से बाहर जाना केवल खेल का स्थानांतरण नहीं, बल्कि एक संकेत है उस डर और अनिश्चितता का, जो इन दिनों पाकिस्तान में फैली हुई है।

अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि PSL के मैच दुबई में कब से और किस नए कार्यक्रम के तहत शुरू होंगे। वहीं यह सवाल भी उठता है कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात जल्दी सामान्य हो पाएंगे या आने वाले समय में क्रिकेट और बाकी आयोजनों पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा।

On