बस्ती में चौड़ी होंगी यह सड़क, जल्द शुरू होगा काम
वीआईपी इलाके की सड़क को मिलेगी नई पहचान
शहर के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में गिनी जाने वाली अमहट पुल से सर्किट हाउस उद्यान शिव मंदिर तक की सड़क को चौड़ा करने की योजना को सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है. यह मार्ग प्रशासनिक दृष्टि से बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इसी रास्ते से जिले के शीर्ष अधिकारियों का आवागमन होता है.
यह सड़क कमिश्नर, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आवासों से होकर गुजरती है. मुख्यमंत्री के जिले में आगमन के दौरान प्रशासनिक बैठकें भी इसी क्षेत्र में आयोजित होती हैं, जिससे इस मार्ग का महत्व और बढ़ जाता है.
800 मीटर लंबी सड़क बनेगी 7 मीटर चौड़ी
इस मार्ग की लंबाई लगभग 800 मीटर है, जिसे अब 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा. निर्माण कार्य पर करीब 2.78 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सरकार ने परियोजना को मंजूरी देने के साथ ही 50% बजट भी जारी कर दिया है. लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही निर्माण कार्य जमीन पर दिखाई देगा.
भदेश्वरनाथ-प्रतापपुर मार्ग के लिए भी बड़ा प्रस्ताव
जिले के प्रसिद्ध भदेश्वरनाथ मंदिर से जुड़ा प्रतापपुर वाया रामजानकी मार्ग भी चौड़ीकरण की सूची में शामिल हो गया है. इस सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे पूरा कर आगणन तैयार किया गया है, जिसे सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के बाद इस मार्ग पर बड़े स्तर पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा.
21 किलोमीटर से ज्यादा सड़क होगी 5.5 मीटर चौड़ी
रामजानकी मार्ग से गायघाट होते हुए प्रतापपुर और भदेश्वरनाथ मंदिर तक लगभग 21.850 किलोमीटर लंबी सड़क को 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इस परियोजना पर करीब 57 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
यह सड़क चौड़ी होने से गाना, जनवल, रामपुर, बरगदहा घाट, कड़सरी मिश्र, नारायणपुर, प्रतापपुर, कूड़ा पट्टी और पिपरा गौतम जैसे कई गांवों के लोगों का सफर आसान हो जाएगा.
ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लिया गया फैसला
पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए गए ट्रैफिक सर्वे में सामने आया कि इस मार्ग से हर साल 8 से 10 लाख वाहन गुजरते हैं. भविष्य के अगले 10 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण की सिफारिश की गई है. मंदिर मार्ग होने के कारण पर्व और सावन के महीने में यहां भारी भीड़ रहती है.
अधिकारियों ने दी जानकारी
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अमहट पुल से सर्किट हाउस वाली सड़क के लिए सरकार से मंजूरी और बजट दोनों मिल चुके हैं, जबकि भदेश्वरनाथ-प्रतापपुर मार्ग के लिए स्वीकृति का इंतजार है. अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने पर जिले की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।