शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी की नई नौकरी से दिया इस्तीफा
अरुण द्विवेदी ने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी (Siddhartha University) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया
सिद्धार्थथगर. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी (Satish Dwivedi) के भाई डॉ अरुण द्विवेदी (Dr Arun Dwivedi) ने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी (Siddhartha University) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ अरुण द्विवेदी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र दिया है. हाल ही में उनकी नियुक्ति मनोविज्ञान विभाग के पद पर हुई थी.
आम आदमी पार्टी से लेकर तमाम विपक्षी दलों ने शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के इस्तीफे की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी. हालांकि सतीश द्विवेदी ने पूरे प्रकरण से खुद को दूर रखने की भी कोशिश की थी.
आरोपों पर शिक्षा मंत्री ने कहा था कि ‘आप में से कोई किसी चैनल का स्टेट हेड जिसका पैकेज तीन-चार करोड़ का हो तो क्या उसके भाई को इनकम मिलता है. भाई की अलग आइडेंटिटी है. प्रशासन का प्रमाण पत्र है.मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है. एक अभ्यर्थी ने आवेदन किया है और एक विश्वविद्यालय ने निर्धारित भर्ती प्रक्रिया का पालन किया है और चयन किया है.इस मामले में मेरा हस्तक्षेप नहीं है, न ही कुछ कहना है. दुर्भाग्य है कि वो मेरा भाई है.जिसको आपत्ति है, जांच करा ले.’