मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सिद्धार्थनगर को सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सिद्धार्थनगर को सौगात
5 1 3

संवाददाता- सिद्धार्थनगर (Siddarthnagar News) . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को जनपद सिद्धार्थनगर (Siddarthnagar) में जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस अवसर स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्विवेदी, संासद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी, आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने ओ0पी0डी0 कक्ष का निरीक्षण किया गया. इसके पश्चात उपस्थित बच्चो/लार्भािथयों से वार्ता की गयी. मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चो से जानकारी प्राप्त की करने के साथ घर में शौचालय, हैण्ड पम्प तथा आवास आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. उन्होने चिकित्सालय परिसर में हरिशंकरी का पेड़ लगाया .
इसके पश्चात लोहिया कलाभवन में ए0वी0पी0 गंगा द्वारा आयोजित ए0ई0/जे0ई0एस0 के संबध में आयोजित गोष्ठी एवं परिचर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया. ए0वी0पी0 गंगा की पहल इंसेफलाइटिस मुक्त उत्तर प्रदेश निःशुल्क हुल्थ कैम्प, गोष्ठी एवं परिचर्चा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने द्वीप प्रज्ज्वजित कर किया गया.
कार्यक्रम में ए0वी0पी0 गंगा के सीईओ अविनाश पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री जी को पुष्पगुच्छ देकरी उनका स्वागत किया गया. व्यूरो चीफ धीरेश पाण्डेय द्वारा सांसद तथा विधायकगण को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
इंसेफलाइटिस मुक्त उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के अवसर पर ने लोहिया कलाभवन में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों, ए0एन0एम0, आशा-बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं इस बीमारी से पीडि़त परिवार के सदस्यों व सम्मानित सिद्धार्थनगर की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह धरती महात्मा गौतम बुद्ध की धरती है इस धरती से मिली प्रेरण से दुनिया के एक दर्जन देश के लोगों द्वारा बुद्ध की प्रेरणा लेकर उनके बताये हुए रास्ते पर चलते है. उन्होंने बताया कि महात्मा गौतम बुद्ध ने इस धरती पर जन्म लिया परन्तु हम उनसे प्रेरणा नही ले पाये. महात्मा बुद्ध राजकुमार थे उन्होंने सत्य की खोज के लिए अपना पूरा जीवन त्याग दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित लोगो को विश्वास दिलाते हुए बताया कि मैं अपने संासद कार्यकाल में पूर्वांचल में इस भयानक बीमारी से लड़ने के लिए लोकतांत्रिक रूप से लड़ता रहा. इंसेफलाइटिस बैक्सीन की उपलब्धता कराने के लिए मेरे द्वारा भारत सरकार से भी निरन्तर प्रयास किया गया. 2017 में उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संम्भालने के बाद मेरे द्वारा दृढ़ संकल्प लेकर इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्प लिया गया. इंसेफलाइटिस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्य रूप से दो विन्दुओं पर फोकस देकर कार्य किया गया है. ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, पंचायती राज विभाग के द्वारा शौचालय एवं स्वच्छता पर विशेष बल देकर कार्य किया गया है. इस कार्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को टीका लगाने में सहयोग लिया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 06 लाभार्थियों को अंजनी विकास खण्ड मिठवल, गुडि़या विकास खण्ड खुनियावं, फूलकली विकास खण्ड डुमरियागंज, रामकिशोर विकास खण्ड उसका बाजार, रामकुमार विकास खण्ड बर्डपुर, तथा मनीउर्रहमान विकास खण्ड बर्डपुर को आवास की चाभी प्रदान की गयी. उनके द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में 155 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी को आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री अनिल कुमार सागर द्वारा महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेट की . आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 तथा ए0वी0पी0गंगा के सीईओ व टीम के सभी सदस्यों तथा इस अभियान के अन्तर्गत सहभागिता करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उपस्थित समस्त लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

On

ताजा खबरें

CBSE रिजल्ट 2025: बस्ती के सरस्वती विद्या मन्दिर के टॉपर्स ने लहराया परचम, सिमरन और आदित्य ने स्कोर किए 96.20% और 97%
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम, शिक्षकों ने बढाया हौसला
Basti: डेढ माह के भीतर लेखपाल को हटाने से रोष, सौंपा पत्र, स्थानान्तरण रद्द करने की मांग
Basti: मुकदमें में सुलह करने के लिये दबंगों ने दलित परिवार को मारा पीटा
यूपी के इस जिले में कॉरिडोर का होगा विस्तार, लाखों लोगों को होगा फ़ायदा
यूपी के इस शहर में शुरू हुआ रिंग रोड परियोजना, खर्च होंगे अरबो रुपए
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: बस्ती के सात्विक और गोंडा की अरुणिमा की देखें मार्कशीट , 456 और 449 मार्क्स के साथ चमके
यूपी के इस जिले में हाईवे का निर्माण जल्द होगा शुरू, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी के इस जिले में योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कहा- काम करने का तरीक़ा करे सही
यूपी के इस शहर में पुल निर्माण की कवायत शुरू. यातायात परिवहन को मिलेगी मजबूती