Basti: डेढ माह के भीतर लेखपाल को हटाने से रोष, सौंपा पत्र, स्थानान्तरण रद्द करने की मांग
.jpg)
मंगलवार को नगर पंचायत मुण्डेरवा के सभासदों ने विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ नायब तहसीलदार सदर को जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र सौंपा। मांग किया कि नगर पंचायत मुण्डेरवा में तैनात लेखपाल दिनेश वर्मा का स्थानान्तरण रोक दिया जाय। पत्र में कहा गया है कि लेखपाल दिनेश वर्मा पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का पालन करते हैं और न जाने किन परिस्थितियों में डेढ माह के भीतर इनका स्थानान्तरण कर दिया गया। नियमानुसार एक ही हल्के में पांच वर्ष के भीतर एक ही लेखपाल को दुबारा नियुक्त नहीं किया जा सकता किन्तु यहां नियमों की अनदेखी कर 2017 से 2022 तक कार्य कर चुके लेखपाल जितेन्द्र सिंह को तैनात कर दिया गया।
पत्र में कहा गया है कि लेखपाल जितेन्द्र सिंह का कार्य व्यवहार ठीक नहीं है, उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार के कई मामले में ऐसे में उनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिनेश वर्मा को बने रहने दिया जाय। पत्र देने वालों में नगर पंचायत मुण्डेरवा के सभासद प्रमिला देवी, चन्द्रमोहन भट्ट, आलोक चौधरी, सचिन चौधरी, सत्यादेवी के साथ ही रमन अग्रहरि, दीपक आर्य, अमित चौधरी, अनुज चौधरी, दिलीप भट्ट, अजय अग्रहरि, शादाब खान, रमन कुमार, विकास के साथ ही अनेक स्थानीय नागरिक शामिल रहे।