Basti: मुकदमें में सुलह करने के लिये दबंगों ने दलित परिवार को मारा पीटा
एसपी से लगाया न्याय की गुहार

मंगलवार को कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट निवासी दलित मिश्रीलाल पुत्र कौलेसर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया और जाति सूचक गालियां देते हुये मारने पीटने, असलहा निकालकर जान से मार देने की नीयत से फायरिंग करने, कार को क्षतिग्रस्त कर देने के प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर अपने परिवार के सुरक्षा की मांग किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले में प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एसपी को दिये पत्र में दलित मिश्रीलाल ने कहा है गत 12 मई को वे अपनी कार से पत्नी विमला देवी के साथ रिश्तेदारी में मरहा गांव जा रहे थे, कार उनका बेटा हरिओम चला रहा था। कड़बड़वा के पास गांव के ही अम्बिका यादव पुत्र राजेश यादव, पिन्टू यादव पुत्र राम दरश, शिव भगत यादव पुत्र रामचेत, प्रमोद यादव पुत्र रामलौट, मनीष यादव पुत्र चैन प्रकाश आदि ने अपनी कार को सामने लाकर खड़ा कर दिया और असलहा, डण्डा, लोहे का पाइप आदि लेकर उनके लड़के हरिओम को घेर लिया और कहा कि बहन के मामले में सुलह कर लो वरना जान से मारे जाओगे। उक्त लोगोें ने जाति सूचक गालियां देते हुये हत्या करने की नीयत से उनके बेटे, पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा। लोगों के पहुंच जाने पर दबंग धमकियां देकर भाग गये। कलवारी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जगह पीड़ितों को ही थाने से भगा दिया।

पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने के बाद सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि यदि पीड़ित दलित परिवार को शीघ्र न्याय न मिला तो सरदार सेना अन्य संगठनों के साथ मिलकर आन्दोलन को बाध्य होगी। पत्र देने के दौरान मुख्य रूप से अभय पटेल, अरून चौधरी, मुकेश भारती, नीलम, वासमती, राजकुमारी, सुभद्रा, मनीषा, विमला देवी, आकाश सम्राट, हरिओम, मिश्रीलाल, दुर्गेश कुमार, नागेन्द्र, श्रवण कुमार, बाबूराम, राजवन्त, वीरेन्द्र, धर्मराज, रामवृक्ष, साजन, आजाद, गौरीशंकर, प्रभावती, सुनीता, मालती, शीला देवी, इसलावती, राजू, अंगूरे, धर्मेन्द्र, अक्षय, निर्मला, अनारकली, कमलादेवी, मुन्नालाल, सत्येन्द्र, श्रवण कुमार, कुलदीप, बालकिशन आदि शामिल रहे।