Raju Shrivastava News: राजू ने कॉमेडी को फूहड़ता से बचाए रखा

Raju Shrivastava News: राजू ने कॉमेडी को फूहड़ता से बचाए रखा
Raju Srivastava Passed Away

-डॉ. सुरभि सहाय
जीवन में हास्य का पुट जरूरी है. इसी कमी को दूर करके हास्य के जरिए निराश जीवन में उत्साह का संचार करने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जिस तरह हास्य को जिया है वह उनकी विलक्षण प्रतिभा का प्रतीक रहा है. जीवन हास्य से भरपूर है बस इसे उसी अंदाज में जीने की जरूरत है- इस बात को महसूस कराने वाले राजू श्रीवास्तव का निधन निश्चित रूप से हास्य जगत की एक अपूरणीय क्षति है. आम आदमी को गुदगुदाना और जी भर कर हंसाना यह गुण, यह प्रतिभा बेहद दुर्लभ होती है. राजू ने अपने तनावों, दुःख-दर्द और संघर्षों को नेपथ्य में छिपाए रखा और लोगों को हंसाते रहे. राजू ने एक अविस्मरणीय किरदार गढ़ा-‘गजोधर भैया.’ वह हिंदुस्तान के आम परिवार, औसत व्यक्ति का प्रतीक बन गया. बल्कि राजू और गजोधर भैया आपस में पर्याय साबित हुए. 

गजोधर भैया अपनी जिंदगी के मंच से उतर गए. सामने लोग बैठे रहे और काला पर्दा झूल गया. राजू श्रीवास्तव की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें बनते-बनाते आखिरी खबर आ गई. बीते बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया. उमर 58 साल थी. दिल्ली में ही 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते उन्हें हार्ट अटैक आया था. उसके बाद से ही एम्स में भर्ती थे. इलाज में पता चला था कि दिल के एक हिस्से में सौ फीसदी ब्लॉकेज है.

यह भी पढ़ें: NSG Commando बनने के लिए क्या करना पड़ता है? कितनी होती है सैलरी, यहां जानें सब कुछ

राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है. उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में हुआ था. उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव, को बलाई काका के नाम से भी जाना जाता था. वहीं उनकी मां का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है. बचपन से ही राजू श्रीवास्तव एक अच्छे मिमिक थे, इस हुनर के चलते वे बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे. शुरू में तो उन्होंने कई फिल्मो में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई लेकिन उन्हें अपनी पहचान कॉमेडी शो में मिली. उन्होंने 1993 में हास्य की दुनिया में कदम रखा. 1980 में वे कानपुर से मुंबई के लिए भागे थे. अपने घर की दीवार फांदकर पड़ोसी के घर में कूदे और वहां से सीधे मुंबई भाग गए. उनके पड़ोसियों ने बताया कि चिल्लाते हुए गए थे कि अब नाम कमाकर ही लौटूंगा. बीते 42 दिनों में कई बार बेहतर होती सेहत की खबरें आती रहीं. लेकिन आखिरकार आखिरी खबर आई राजू चला गया, ये कहते हुए कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि यमराज भी आएं तो कहें कि भैंसे पर आप बैठिए, मैं पैदल चलूंगा.. आप नेक आदमी हैं. ये राजू की ही कही है. 

यह भी पढ़ें: Indian Railway शुरू करेगा नए तरीके का होटल, मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें कितना है चार्ज

राजू ने 2014 में भाजपा जॉइन की थी. वे काम के सिलसिले में दिल्ली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. वह दिल्ली के साउथ एक्स के कल्ट जिम में 10 अगस्त की सुबह वर्क आउट कर रहे थे. इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजू हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान रखते थे और वह फिट और फाइन थे. 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज भी लाइन अप थे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की तरह वंदे भारत मेट्रो मे होगी बैठने की सुविधा, जानें रूट और किराया

कॉमेडी क्षेत्र में अपना नाम बनाने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में एक छोटी-सी भूमिका निभाते हुए की थी. जहां उन्होंने तेजाब, मैंने प्यार किया, बाजीगर फिल्म में छोटी-सी भूमिका अदा की. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में आमदनी अठनी खर्चा रुपया में बाबा चिन चिन चू की भूमिका निभाई. राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने मैं प्रेम की दीवानी हूं (2003), बॉम्बे टू गोवा (2007), टॉयलेटरू एक प्रेम कथा (2017) जैसी फिल्मों में छोटे से रोल करते हुए दिखा गया.

राजू श्रीवास्तव ने मुंबई की लोकल ट्रेन के पंखे, हैंडल, गिलास से लेकर भोजन, गाय और मछली आदि तक अनगिनत किरदारों से संवाद किया और अपनी कॉमेडी को बुना. उनकी मौलिकता और सूक्ष्मता एक व्यंग्य रचनाकार की थी, जिसने उन्हें कॉमेडी का ‘सदाबहार चौंपियन’ बना दिया. ऐसा कलाकार दिवंगत तो हो सकता है, उसका पार्थिव देहावसान भी हो सकता है, राजू के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन वह कभी समाप्त नहीं हो सकता. वह अमर है, हमेशा प्रासंगिक और जीवंत बना रहेगा. राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी के किस्से, चुटकुले और मजाक उन्हें हमेशा ही हमारे बीच मौजूद रखेंगे. ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन हमेशा राजू की प्रेरणा बने रहे, बल्कि ‘रोटी’ के बंदोबस्त का आधार भी बने. वह शुरुआती दौर ऐसा था कि राजू ने खुद में ही ‘अमिताभ के अवतार’ की खुशफहमी पाल ली थी. 

वह बेहद सामान्य परिवार से थे, लिहाजा मुंबई की मायानगरी और कॉमेडी की दुनिया के एक स्थापित चेहरा बनने के लिए राजू ने भी अनथक संघर्ष किया था. मात्र 50 रुपए के लिए अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की थी. उनके संवाद बोला करते थे. उन्होंने लालू यादव से लेकर बाबा रामदेव तक की नकल भी की. फर्जी बाबाओं के कथावाचन और गुंडई की भी कलई खोली कि आजकल यह एक ‘मालदार धंधा’ क्यों और कैसे बन गया है. 

दरअसल राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के शोधार्थी थे. उनकी यह प्रतिभा छात्र-जीवन में ही फूट पड़ी थी, जब वह सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के किरदारों की नकल करते थे और इस तरह लड़कियों को आकर्षित करना चाहते थे. राजू ने कॉमेडी के व्यापक आयामों को खोजा और हंसी के अध्याय पेश किए. उनके समकालीन कॉमेडियन राजपाल यादव तो उन्हें ‘मनोरंजन का वैज्ञानिक’ मानते थे. राजू ने कॉमेडी के नाम पर कभी कचरा दर्शकों के सामने नहीं परोसा. उन्होंने आम आदमी और आम जीवन से जुड़े मुद्दों और मसलों को अपनी कॉमेडी में उठाने की कोशिश की.

हमारे एक पत्रकार मित्र कानपुर के ही थे. उनका अक्सर कहना था कि कानपुर की चाय और पान की दुकानों पर ऐसी ही ठिठोलियां, किस्सागोई और ऐसे ही मजाक एक आम चलन हैं. राजू ने कॉमेडी की विषय-वस्तु उस माहौल से भी ग्रहण की. उनकी कला का बहुआयामी पक्ष यह था कि उन्होंने 16 फिल्मों में भी काम किया. धारावाहिकों में भी अभिनय किया और कॉमेडी मंच के तो वह ‘सिकंदर’ बने रहे. यह भी गौरतलब है कि राजू ने कॉमेडी को फूहड़ता से बचाए रखा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में भी भूमिका निभाने की कोशिशें कीं, लेकिन भाजपा के साथ उनका मन रमा. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ‘स्वच्छता अभियान’ से जोड़ा. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ‘उप्र फिल्म विकास परिषद’ के अध्यक्ष पद से नवाजा. दरअसल उनके व्यक्तित्व में एक ‘योद्धा’ भी छिपा था, लिहाजा 10 अगस्त को जिम में दिल का दौरा पडने के बाद दिल्ली एम्स अस्पताल में वह 42 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे और जीवन-मौत से संघर्ष करते रहे. बीच-बीच में कुछ सुखद समाचार भी मिलते थे, लेकिन अंतिम सत्य तो नियति ने तय कर रखा था, लिहाजा राजू अचानक सो गए. शायद बहुत थक गए होंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी का भी कहना है कि राजू ने हंसी और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया था. वह हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे, लिहाजा हम राजू श्रीवास्तव को ‘अलविदा’ कैसे कह सकते हैं. राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने उनके निधन पर गहरा शोक मनाया तथा अति भावुक होकर उन्हें अंतिम विदाई दी. कई अन्य कलाकारों ने कहा कि वह हास्य के क्षेत्र के अमिताभ बच्चन थे. कई कलाकारों ने यह भी कहा कि उन्हें राजू श्रीवास्तव से बहुत कुछ सीखने को मिला. राजू हमेशा हम लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.  -स्वतंत्र पत्रकार   

On
Follow Us On Google News

ताजा खबरें

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में और बढ़ेगी गर्मी या होगी बारिश? जानें- क्या कहता है IMD का लेटेस्ट अलर्ट
Indian Railway शुरू करेगा नए तरीके का होटल, मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें कितना है चार्ज
UP के 8 रेलवे स्टेशनों का बदल जायेगा नाम? यहां देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश मे इस Ring Road का हो रहा विरोध, किसानों ने उठाई हक की आवाज
यूपी समेत कई राज्यों में बदल जाएगा मौसम! भीषण गर्मी के बीच आई बड़ी खुशखबरी
Shashank Singh IPL: गोरखपुर से शशांक ने मचाई धूम, बने IPL 2024 के Sixer King, जानें- इनके बारे में सब कुछ
Basti के सियासत की सबसे बड़ी खबर, राजकिशोर सिंह बीजेपी में शामिल
उत्तर प्रदेश के इन शहरो को मिल रही मेमू ट्रेन दिल्ली का किराया इतना की जान के हो जाएंगे हैरान
Post Office की इस स्कीम से आप हो जाएंगे मालामाल, कुछ रुपयों के निवेश से होगा तगड़ा मुनाफा
आज से बदल गए है ये 5 नियम चेक करे कहा मिलेगा फायदा और कहां होगा आपको घाटा
UP Weather Updates: यूपी में इस तारीख से गर्मी से मिल सकती है राहत, होगी झमाझम बारिश, जानें लेटेस्ट अपडेट
वंदे भारत मेट्रो की पहली झलक आई सामने, देखे अपने शहर का रूट और किराया
गर्मी खत्म हो जाए और आए Monsoon तो जरूर घूमें यूपी के ये जिले, मन हो जाएगा खुश, मिलेगी शानदार सेल्फी
Lok Sabha Election 2024: हरीश द्विवेदी के नामांकन में BJP का शक्ति प्रदर्शन, जातीय गणित साधने पहुंचे ये दिग्गज नेता
Covishield लगवाने वालों को सच में है हार्ट अटैक का खतरा? जानें- क्या कहता है विज्ञान
उत्तर प्रदेश मे इस तारीख से होगी बारिश जाने अपने शहर का हाल
Doomariyaganj Lok Sabha Election 2024: बस्ती-बेवा बॉर्डर पर सख्ती, इन बातों का रखें ख्याल, पुलिस ने दिए दिशानिर्देश
उत्तर प्रदेश के इन शहरों को मिल सकती है वंदे भारत मेट्रो चेक करे रूट
Indian Railway News: New Delhi रेलवे स्टेशन से 4 साल तक नहीं चलेंगी 300 ट्रेनें! जानें- कैसे मिलेगी आपको ट्रेन
Indian Railway Trains 2024: घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट तो देखें यहा लिस्ट, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन