NSG Commando बनने के लिए क्या करना पड़ता है? कितनी होती है सैलरी, यहां जानें सब कुछ
भारत में बहुत सी सुरक्षा एजेंसियां हैं उनमें से दो सबसे प्रसिद्ध सुरक्षा एजेंसी है : NSG (एनएसजी) नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और SPG (एसपीजी) स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप.
NSG नेशनल सिक्योरिटी गार्ड : साल 1986 में 22 सितंबर को कैबिनेट सचिवालय के माध्यम से इसका गठन हुआ था.NSG नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का काम टेरेरिस्ट एक्टिविटीज को रोकना होता है, साथ ही उन्हें वीआईपी और वीवीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है.
SPG स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप : प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में बाडीगार्ड जरिए हत्या के बाद इस सुरक्षा एजेंसी का गठन 1988 में किया गया.
SPG स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का काम सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना है चाहे वह अपने देश भारत में हो या वह विदेश में हो, सदैव उनके सुरक्षा करना एसपीजी का कर्तव्य है. SPG का हेड क्वार्टर न्यू दिल्ली में स्थित है. यह होम मिनिस्ट्री के अंतर्गत आता है.एसपीजी कमांडो वेल ट्रेंड और प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं.
NSG और SPG मैं कैसे पाएं नौकरी ?
NSG और SPG के लिए आपको सबसे पहले CRPF , Army और पुलिस में भारती होना होगा उसके बाद ही आपको NSG और SPG के लिए नियुक्त किया जाएगा. NSG और SPG के लिए कोई डायरेक्ट फॉर्म नहीं निकलता है आपको सर्वप्रथम इनमें से किसी एक में होना जरूरी है.
NSG और SPG की सैलरी कितनी होती है ?
NSG के ग्रुप कमांडर को हर महीने एक लाख से एक लाख 25 हजार रुपये, स्क्वॉड्रन कमांडर को 90000 हजार से एक लाख और टीम कमांडर को 80 हजार से 90 हजार रुपये महीने सैलरी मिलता है.
SPG में 7 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के अनुभव के लिए सैलरी ₹13.2 लाख है. एसपीजी कमांडो की सैलरी ₹9.6 लाख से ₹15.0 लाख के बीच है.