Basti News: पेड़ वाले बाबा चाय की दूकानों पर बांट रहे हैं स्टील से बनी छननी

Basti News: पेड़ वाले बाबा चाय की दूकानों पर बांट रहे हैं स्टील से बनी छननी
Basti News

सामाजिक कार्यकर्ता पेड़ वाले बाबा गौहर अली ने लोगों का स्वास्थ बचाने के लिये एक और पहल किया है. इन दिनों वे चाय की दूकानों पर जाकर चाय की दूकान करने वालों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे लोग प्लास्टिक चाय छननी का प्रयोग न करंे. यह धीमा जहर है. वे चाय की दूकान वालों को स्टील से बनी छननी उपलब्ध कराने के साथ यह भी बता रहे हैं कि कागज के कप में चाय न दे और मिट्टी के बट्टे का प्रयोग करें.

लोगों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. अनेक चाय के दूकानदार उनकी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं.
चाय की दूकान वालों को स्टील से बनी छननी उपलब्ध कराने  में मुख्य रूप से प्रभाकर सिंह, अरूण कुमार, जौहर, श्रीराम, सुनौव्वर आदि योगदान दे रहे हैं. 

 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है