APN PG College की गायब छात्रा को नहीं ढूंढ़ पा रही पुलिस

एपीएन पी जी कालेज (apn pg college) की गायब हुई छात्रा को ढूढने में कोतवाली पुलिस असफल रही है.
कोतवाली पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से आक्रोशित जनवादी महिला समिति ने प्रतिनिधि मंडल लेकर अपर उप जिला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
.jpg)
APN PG College की पूर्व अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रही रेनू बाला ने कहा कि संगठन छात्रा आएशा की सुरक्षा और कुशलता को लेकर चिंतित और गुस्से में है.
Read Below Advertisement

कोतवाली पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर उसको खोजने व बरामदगी को लेकर उदासीन बनी हुई है.

APN PG College की छात्राओं ने की मांग
महिलाओं के सवाल पर पुलिस का उदासीन रवैया शासन की मंशा के विपरीत है.
जनवादी महिला समिति ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में पुलिस की सुस्त कार्यवाही पर आक्रोश प्रकट किया है.
संगठन ने जल्द से जल्द छात्रा की बरामदगी कराए जाने की मांग किया है.
जेमएस की सदस्य पूनम ने कहा कि पुलिस 48 घंटे में अगर लड़की की कुशलता नही बताती तो संगठन तय करके पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना देगा.
प्रतिनिधि मंडल में गायब छात्रा की माँ व बहन के साथ ही वंदना चौधरी ,सुंदरी,सरोज, मोकायर ,मालती, इन्द्रमती,रुकय्या बेगम शामिल रही.
यह भी पढ़ें: बस्ती में ऑनरकिलिंग : नतिनी के प्रेम से नानी को था एतराज, हत्या को देना चाहा सुसाइड का रूप