Indian Railway ने इन गाड़ियों के स्टॉपेज बढ़ाए, जनशताब्दी, जम्मू तवी तक जाने वाली ट्रेनों पर हुआ अहम फैसला
Indian Railway News: भारतीय रेलवे पथिको को सफर में सुविधाजनक पहुंचाने के लिए तमाम तकनीकी संशोधित करने का निर्णय ले रहा है. वहीं दूसरी तरफ पथिको की सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को भी बढ़ा रहा है. पूर्व मध्य रेल के सी.पी.आर.ओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पूर्व-त्योहरों मद्ये नजर देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद मंडल के चौबे स्टेशन पर 10.11.2024 तक पटना रांची, जनशताब्दी, एक्सप्रेस और कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेनों का 02 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव देने करने का निर्णय लिया गया है. वही दूसरी ओर रेलवे द्वारा धनबाद रेल मंडल के चौबे रेलवे स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया गया है.
गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.20 बजे चौब स्टेशन पहुंचकर 18.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08.26 बजे चौबे स्टेशन पहुंचकर 08.28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.