दशहरा : उपजिलाधिकारी ने लिया जायजा, दिये निर्देश

हर्रैया(बस्ती). उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा दशहरा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.
साथ ही वह स्वयं विसर्जन स्थलों का जायजा लेकर एनजीटी के निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन में लगे हैं.
प्रशासन विसर्जन की तैयारियां पूरा कर चुका है.नगर पंचायत हरैया द्वारा विसर्जन के लिए गड्ढा खुदवा दिया गया है.साथ ही साफ-सफाई व प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है.
Read Below Advertisement
सोमवार को एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ गणेश कुमार कनौजिया लिपिक अखिलेश श्रीवास्तव के साथ कस्बे में साफ सफाई का जायजा लिया. उन्होंने दुकानों के सामने पड़ी गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानदारों को कड़ी फटकार भी लगाई.
दशहरा के मद्देनजर निर्देश
कहा कि साफ सफाई रखना हम सभी का दायित्व है. ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी दुकान के सामने गंदगी मिले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद वह मनोरमा घाट पर पहुंचे जहां पर आसपास के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था.
-(1).png)
एसडीएम ने ईओ निर्देश देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया.
ईओ के साथ हाईवे के किनारे मूर्ति विसर्जन के लिए नगर पंचायत द्वारा खोदे गए गड्ढे का भी निरीक्षण किया.उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि मूर्तियों का विसर्जन नदियों व तालाबों में नहीं करने दिया जाएगा.
इसके लिए सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया. एसडीएम ने कहा कि प्रशासन विसर्जन की तैयारियां पूरी कर चुका है. श्री वर्मा ने आशिकों से अपील किया है कि समय से मूर्तियों का विसर्जन कर दें.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti
यह भी पढ़ें: OPINION : विकास का कुल्हाड़ा और बलि के बकरे ‘पेड़’